हंडिया अहिरवार समाज के छ तहसील के अध्यक्ष एबं अहिरवार समाज के लोग की आज संत रविदास धर्मशाला हंडिया बैठक आयोजित हुई जिसमे कायकारी अध्यक्ष परसराम मडराई , की मौजूदगी में समाज द्वारा सर्वसम्मति से अहिरवार समाज के हडिया तहसील अध्यक्ष मुरली रंगीले को सर्वसम्मति से अहिरवार समाज का जिला अध्यक्ष चुना गया मुरली रंगीले के निर्विरोध चुने जाने पर उन्हें सभी क्षेत्र 6 तहसील के अध्यक्षों एवं सामाजिक बंधुओं ने बधाई दी
आदर्श अहिरवार समाज संगठन जिला हरदा की बैठक संपन्न मुरली रंगीले निर्विरोध जिलाध्यक्ष मनोनित किया गया
• Aankhen crime par