मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर माननीय प्रभारी मंत्री जी द्वारा तीरंदाजी एवं बेडमिंटन में हाथ अजमाया |
आत्मनिर्भर मध्य प्रदेश अभियान अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा जिले में तीरंदाजी बैडमिंटन एवं टेबल टेनिस खेल प्रतियोगिता आयोजित की गई |
झाबुआ | |
जिला स्तरीय तीरंदाजी प्रतियोगिता इंडियन राउंड की महिला वर्ग में प्रथम कुमारी चित्राक्षी बैरागी, द्वितीय कुमारी रेनू भूरिया, तृतीय कुमारी जाह्नवी देशमुख रही। तीरंदाजी के पुरुष वर्ग में प्रथम श्री विभोर व्यास, द्वितीय श्री यश प्रताप सिकरवार तृतीय श्री सिकंदर चौहान रहे। जिला स्तरीय बैडमिंटन प्रतियोगिता में महिला वर्ग सिंगल्स की विजेता कुमारी भावना भूरिया एवं उपविजेता कुमारी अंजलि चौहान, महिला वर्ग डबल्स की विजेता कुमारी भावना भूरिया एवं नताशा पालीवाल, उपविजेता कुमारी अंजली चौहान एवं भव्या त्रिपाठी रही। बैडमिंटन पुरुष वर्ग में सिंगल्स के विजेता डॉ राहुल गणावा एवं उपविजेता हिमांशु शर्मा, बैडमिंटन पुरुष वर्ग में डबल्स के विजेता श्री सिद्धार्थ जैन एवं डॉ राहुल गणावा, उपविजेता श्री दिनेश श्रीवास एवं श्री हिमांशु शर्मा रहे। इसी क्रम में शासकीय उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ में आयोजित टेबल टेनिस प्रतियोगिता के विजेता श्री रोहित मीणा एवं उपविजेता प्रियांश गांधी रहे। उत्कृष्ट विद्यालय झाबुआ में मध्य प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर चित्रकला प्रतियोगिता भी आयोजित की गई जिसमें श्री नंदलाल वर सिंह मावी प्रथम कुमारी मिस्बाह आफताब सेयद द्वितीय, कुमारी गौरी हंसमुख मकवाना तृतीय स्थान पर रही। मध्यप्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित प्रतियोगिताओं में जिला खेल अधिकारी विजय कुमार सलाम आदिवासी विकास विभाग के क्रीड़ा प्रभारी श्री कुलदीप धबाई, श्री योगेश गुप्ता श्री मनोज पाठक श्री जयंतीलाल परमार श्री दिलीप कुशवाह आदि का सरहानीय सहयोग रहा। |