मप्र विद्युत ठेका श्रमिक संघ ने ठेका मजदूरों के शोषण को रोकने के खिलाफ काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन।
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
सोमवार को मध्य प्रदेश विद्युत ठेका श्रमिक संघ ने ठेका मजदूरों के शोषण को रोकने के खिलाफ काली पट्टी बांधकर किया विरोध प्रदर्शन। काली पट्टी बांधकर सभी ठेका मजदूर अपने अपने कार्यस्थल पर कार्य करने गए। मध्यप्रदेश विद्युत ठेका श्रमिक संघ काली पट्टी बांधकर चरणबद्ध आंदोलन का किया। शंखनाद गंगाधर चढ़ोकार बबलू नरे सुरेंद्र हरसूले दिनेश सालो डे राजा सोनी संगठन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे