खाद वितरण की निरंतर मॉनिटरिंग की जाए,तय राशि से ज्यादा वसूलने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करें:
*खाद वितरण की निरंतर मॉनिटरिंग की जाए,तय राशि से ज्यादा वसूलने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करें: कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह* 

जिले में किसानों को खाद का सुचारू रूप से वितरण किया जाए। सहकारी समितियों , निजी विक्रेताओं के स्तर पर खाद वितरण व्यवस्था की सघन मॉनिटरिंग करें तथा निर्धारित राशि से ज्यादा वसूलने वाले खाद विक्रेताओं के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई की जाए।
यह निर्देश कलेक्टर होशंगाबाद श्री नीरज कुमार सिंह ने सभी एसडीएम, तहसीलदार एवं संबंधित अधिकारियों को दिए हैं।
मंगलवार को कलेक्टर श्री सिंह ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए टीकाकरण अभियान, खाद वितरण, धान खरीदी, अभिलेख शुद्धिकरण अभियान आदि की विस्तार से समीक्षा की।
      कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि जिले में 26 दिसंबर तक सभी ड्यू नागरिकों का टीकाकरण किया जाना सुनिश्चित करें। कार्ययोजना बनाकर वैक्सिनेशन टीम की निर्धारित केंद्रों के पास ठहरने की व्यवस्था की जाए ताकि समय पर सभी केंद्रों पर टीकाकरण कार्य प्रारंभ हो सके। कलेक्टर श्री सिंह टीकाकरण की केंद्र वार समीक्षा कर 20% से कम टीकाकरण करने वाले केंद्रों पर कारण जानने और इन केंद्रों पर टीकाकरण बढ़ाने के निर्देश दिए।
     29 नवंबर से शुरू धान खरीदी कार्य के संबंध में सभी एसडीएम एवं उपार्जन संबंधी अधिकारियों को निर्देशित किया कि केंद्रों पर व्यवस्थाओं की सघन निगरानी की जाए। सभी धान खरीदी केंद्र चालू हो यह सुनिश्चित करें। साथ ही किसानों से संबंधित किसी भी प्रकार की समस्या का तुरंत निराकरण किया जाए।
     कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि होशंगाबाद नगर स्थित सेठानी घाट पर एक दिसंबर से प्लास्टिक के उपयोग पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाया जाना है। उन्होंने तहसीलदार नगर को प्लास्टिक प्रतिबंध का प्रभावी ढंग से क्रियान्वित करने के निर्देश दिए।बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने अभिलेख शुद्धिकरण अभियान की भी समीक्षा की राजस्व प्रकरणों  का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश दिए।
इस अवसर पर जिला पंचायत सीईओ श्री मनोज सरियाम, अपर कलेक्टर श्री आदित्य रिछारिया सहित वी सी से सीएमएचओ, सभी एसडीएम, बीएमओ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहें।