बहनो ने भाई को तिलक लगाकर की ईश्वर से भाई के दीर्घायु की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना
• Aankhen crime par
बहनो ने भाई को तिलक लगाकर की ईश्वर से भाई के दीर्घायु की सुख समृद्धि और खुशहाली की कामना :- भाई बहन के प्रेम का प्रतिक भाई दूज का पर्व शनिवार को हर्ष उल्लास से मनाया गया नगर मे पर्व को लेकर खूब चहल पहल एवं बाजारों मे रौनक रही बहनो ने अपने भाइयों को तिलक लगाकर श्री फल भेट कर भाई के दीर्घायु के साथ उज्ज्वल भविष्य की ईश्वर से कामना की भाइयों ने अपनी बहनो को उपहार स्वरुप सगुन के तौर पर जरुरत के अनुसार वस्त्र एवं उपयोगी वस्तुए भेट की एवं साथ ही बहनो की रक्षा का भी वचन लिया भाई दूज पर्व को देखते हुए बाजारों मे सैकड़ो की संख्या मे खरीदारी की एवं दुकानदार व्यापारी किसान मजदूरों ने अपने काम मे उपयोग आने वाली सामग्री जैसे मशीन तराजू बाठ औजार आदि की पुजा की साथ मे वाहन मालिकों ने अपने वाहन की धुलाई कर उनकी पुजा कर भगवान से सुख समृद्धि की कामनायें की