*युवक की मौत के बाद कई लोगों की लापरवाही निकलकर आ रही है सामने*
*कौशाम्बी।**पिपरी थाना क्षेत्र के मनौरी ओवर ब्रिज पर शोपीस लाइट लगी होने के कारण लोगों को रात के अंधेरे में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इस विषय को लेकर मनौरी वासियों ने संबंधित लोगों को मौखिक शिकायत की है लेकिन संबंधित लोगों ने उनकी शिकायतों को निस्तारण करने के बजाए नजर अंदाज कर अपने कार्य सिद्धि में लगे रहे। इसी का नतीजा है कि बीती रात मनौरी ओवरब्रिज पर अंधेरा होने के कारण एक बड़ा हादसा हो गया है जिसमे एक युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई है।
बाइक सवार युवक मनौरी से होकर गोहमलवा गांव जा रहा था लेकिन मनौरी ओवरब्रिज पार करते समय अंधेरा होने के कारण युवक की बाइक पुलिस बैरियर से टकरा गई और युवक को गंभीर चोट लग गई है जिसके कारण युवक की घटनास्थल पर दर्दनाक मौत हो गई है। युवक की मौत की खबर परिजनों के बीच पहुंचते ही कोहराम मच गया, रोते बिलखते हुए परिजन घटनास्थल पर जा पहुंचे। युवक के परिजन जब तक युवक को इलाज के लिए ले जाते उससे पहले युवक दम तोड़ चुका था। युवक की मौत के बाद कई लोगों की लापरवाही सामने निकलकर आ रही है। युवक की मौत के बाद घटनास्थल पर पहुंची स्थानीय पुलिस लिखा - पढ़ी कर लाश पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
प्राप्त जानकारी के अनुसार पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के गोहमलवा गांव निवासी शिवलोचन पुत्र श्यामलाल किसी काम से मनौरी गया था। मनौरी से वापस गांव लौटते समय मनौरी ओवर ब्रिज पर उसकी बाइक पुलिस बैरियर से टकरा गई जिससे उसकी मौत हो गई है। बताया जाता है कि मनौरी ओवरब्रिज पर बालू लदे वाहनों से वसूली के लिए पिपरी पुलिस ने बैरियर लगा दिया है और यह बैरियर बाइक सवार के लिए काल बन गया है जिससे टकराकर युवक की मौत हो गई। परिजनों के मुताबिक युवक अपने पिता का इकलौता पुत्र था और वह अपने पीछे एक पुत्री व दो पुत्र को छोड़ गया। अब सवाल उठता है कि पुल पर बैरियर लगाने वाली पुलिस का युवक की मौत में कितना दोष है और पुलिस बैरियर से टकराकर युवक की मौत के मामले में पिपरी पुलिस पर क्या कार्यवाही होगी।
चायल तहसील से अम्बिकेश पाण्डेय की रिपोर्ट