रिपोर्ट । ललित जोशी सहयोगी धर्मा चन्देल।
इस दौरान सरोवर नगरी में अधिकांश घरों , होटलों, रेस्टोरेंट, दुकानों कोें विधुत लड़ियाँ व फूल मालाओं से सजाया गया ।
लोगों ने एक दूसरे के घर जाकर माँ लक्ष्मी मैया के दर्शन किये व दीपावली की बधाई दी।
यहाँ बता दे कुमाऊँ मण्डल में माँ लक्ष्मी को गन्ने से बनाया जाता है।
लोगों ने शुभ मूर्त पर माँ लक्ष्मी की अपने अपने घरों में पूजा अर्चना कर माँ का आशीर्वाद प्राप्त किया।
निवेदन किया है लक्ष्मी मया मेरे घर , परिवार , में हमेशा अपना आशीर्वाद बनाये रखना तथा सबको खुशहाली प्रदान करना।