नपा में धूमधाम से मनाया मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस, सुराज और आत्मनिर्भर बनने का लिया संकल्प।
नपा में धूमधाम से मनाया मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस, सुराज और आत्मनिर्भर बनने का लिया संकल्प।

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

नगर पालिका परिषद सारनी में सोमवार 1 नवंबर को मध्यप्रदेश का स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने का संकल्प लिया गया। भोपाल के लाल परेड मैदान में प्रदेश स्तर पर आयोजित स्थापना दिवस समारोह का कार्यक्रम के दौरान सीधा प्रसारण भी किया गया। नगर पालिका कार्यालय को आकर्षक रंगीन रोशनी से सजाया गया था। नगर पालिका के सभाकक्ष में सोमवार 1 नवंबर को शाम 6 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ नगर पालिका अध्यक्ष आशा महेंद्र भारती, उपाध्यक्ष भीम बहादुर थापा, पार्षद रेवाशंकर मगरदे, शांति पाल एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी सीके. मेश्राम ने सरस्वती पूजन के साथ किया। राष्ट्रगान एवं मध्यप्रदेश गान के साथ कार्यक्रम की शुरूआत हुई। इसके बाद उपाध्यक्ष श्री थापा ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया। सभी ने प्रदेश को आत्मनिर्भर बनाने व सुराज लाने का संकल्प लिया। इसके बाद लाल परेड मैदान भोपाल में आयोजित प्रदेश स्तरीय स्थापना दिवस कार्यक्रम का सीधा प्रसारण दिखाया गया। आखिरी में राष्ट्रगीत वंदे मातरम् के साथ कार्यक्रम का समापन हुआ। इस अवसर पर पूर्व नेता प्रतिपक्ष महेंद्र भारती, सहायक लेखाधिकारी ब्रजेश नागर, उपयंत्री रविंद्र वराठे, कमलेश पटेल, नितिन मीणा, स्वच्छता अधिकारी के.के. भावसार, के.एल. सोनारे, साहेबराव माकोड़े, श्रीपत काटोलकर, सुखदेव बोरहपी, महेश शर्मा, आरएस सतवंशी, राजेश बगाहे, सुनील सहारे, निराकार सागर, रंजीत डोंगरे, बंटू डेहरिया, सद्दाम अंसारी, संदीप खादीकर, मुरारी यादव, चंद्रमणि सोना, चंद्रकला पाल, पुष्पा चिल्हाटे, लता ठाकुर, शशिकला पवार, शिवानी, सोनम, पप्पी, अनिता लोखंडे, संतोष धोटे, बालकदास समेत अन्य स्टॉफ के अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। आभार प्रदर्शन मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री मेश्राम व संचालन स्वच्छता अधिकारी श्री भावसार ने किया।
Popular posts
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र