जनता को प्रशासन सही जानकारी दे - डाँ मोदी
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील
उद्योग बचाओ नगर बचाओ संघर्ष समिति ने दिनांक 9 नवंबर 2021 को बैतूल जिलाधीश से मुलाकात कर उक्त विषय पर एक पत्र दिया एवं चर्चा भी की। जिसमे संज्ञान में लाते हुए उद्योग बचाओ नगर बचाओ के डाँ कृष्णा मोदी ने कहा कि इसी प्रकार 22 मई 2018 को सारनी में टप्पा तहसील का उद्घाटन उस समय के विधायक महोदय ने किया था। उस समय तहसील के तहसीलदार, सब डिविजनल आदि शासकीय अधिकारी भी थे और प्रति बुधवार टप्पा तहसील खुलेगा और नायब तहसीलदार उपस्थित रहेंगे। दो चार माह तो टप्पा तहसील खुला बाद वह भी इस समय बंद जैसा है। जिससे क्षेत्र के किसान मजदुर नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसे नियमित रूप से खोलने का आदेश हो। इस क्षेत्र में विगत दिनों से कोयला खदान एवं सतपुड़ा थर्मल पावर स्टेशन में नई युनिट खुलने की क्षेत्र के कुछ समझदार नागरिकगण बता रहे है परन्तु आपकी ओर से कोई अधिकृत घोषणा नहीं हो रही है। जिससे बेरोजगार जनता, व्यापारी, आस लगाकर कर्ज लेकर पलायन नहीं हो रहे है ऐसी हालत में जिला प्रशासन का स्पष्टीकरण आना चाहिए। जिससे जनता अपना स्वयं का निर्णय ले सके। वही सुखाढाना उद्योग नगरी का भी समझ में नहीं आ रहा है कि वह किस जगह उसके कागजात आदि आराम कर रहे है। एक वर्ष पहले बड़ी तेजी से काम चला बाद में बंद हो गया। आपसे हमारी समिति आग्रह करती है कि आप हमारा अभिनन्दन स्वीकार करते हुए सारी समस्याओं के निराकरण करने में अपना सहयोग प्रदान करे, ऐसी आपसे आशा है।