साहित्य अकादमी मध्य प्रदेश संस्कृति परिषद भोपाल से संबद्ध पाठक मंच होशंगाबाद व्दारा समीक्षा बैठक का आयोजन मनोज दुबे के निवास पर आयोजित हुआ।

        होशंगाबाद। साहित्य अकादमी मध्य प्रदेश संस्कृति परिषद भोपाल से संबद्ध पाठक मंच होशंगाबाद व्दारा समीक्षा बैठक का आयोजन मनोज दुबे के निवास पर आयोजित हुआ।
   कार्यक्रम की अध्यक्षता साहित्यकार डाँ.नर्मदा प्रसाद सिसोदिया ,मुख्य अतिथि साहित्यिकार श्री तेजेश्वर प्रसाद मिश्रा,पाठक मंच संयोजक किशोर करैया की उपस्थिति मे सम्पन हुआ।
     कार्यक्रम के प्रारंभ मे उपस्थित अतिथियों ने माँ सरस्वती का पूजन ,दीप प्रज्वलित किया,स्वागत भाषण केप्टिन करैया ने दिया।    
     प्रथम सत्र मे उपस्थित साहित्यिकरो भवानी प्रसाद मिश्र की "कुछ नीति कुछ राजनीति",
नरेंद्र कोहली की  "शरणम्" ध्रुव भट्ट की "तत्वमसि", 
मनोज सिंह की  "मै आर्य पुत्र हूँ "अग्नि शेखर की "जलता हुआ पुल"  की समीक्षा डाँ. नर्मदा प्रसाद सिसोदिया, सुभाष यादव,महेंद्र तिवारी, मनोज परसाई, डाँ. स्मिता रिछारिया, निशा डाले व्दारा गई  समीक्षा की गई।
        व्दितीय सत्र मे कवियों ने ओज,व्यंग्य,हास्य, एंव करुण रस की एक से बढकर एक कविता प्रस्तुत की।
       कार्यक्रम का संचालन सुभाष यादव ने किया आभार केप्टिन करैया ने व्यक्त किय इस अवसर पर पाठक मंच के सदस्यों के अलावा अन्य गणमान्य साहित्यकार  उपस्थित हुए।


Popular posts
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र
जिला पर्यावरणीय समिति, वृक्षारोपण समिति, जिला गंगा समिति एवं वन बन्दोवस्त समिति की बैठक सम्पन्न
चित्र