4 विधानसभाओं में फार्म 6 में जानकारी देने वाले 334

 

4 विधानसभाओं में फार्म 6 में जानकारी देने वाले 334
30 नवम्बर और 15 दिसंबर तक होंगे दावे आपत्ति आमंत्रित


खरगौन | 
      भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले की 6 विधानसभाओं में मतदाता सूची के संक्षिप्त पुनरीक्षण का कार्य किया जा रहा है। जिला निर्वाचन कार्यालय से प्राप्त जानकारी अनुसार जिले की चार विधानसभाओं में 1 नवम्बर से 30 नंवबर तक दावे आपत्ति प्राप्त किये जा रहे हैं। जिले की भीकनगांव और बड़वाह विधानसभा में उपनिर्वाचन होने के कारण इनकी मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 16 नवम्बर को तथा अन्य चार विधानसभाओं में महेश्वर, कसरावद, खरगोन और भगवानपुरा की मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन 1 नवम्बर को किया जा चुका है। इन चार विधानसभाओं में 30 नवम्बर तक दावे आपत्ति प्राप्त की जाएगी। जबकि भीकनगांव और बड़वाह विधानसभा के लिए दावे आपत्ति 15 दिसम्बर तक प्राप्त की जाएगी। इन दो विधानसभाओं में 16 नवंबर से 1 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण करने वाले युवा नाम जुड़वा सकते हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार 11 और 12 दिसम्बर को इन दो विधानसभाओं में विशेष शिविर भी आयोजित होंगे। चार विधानसभाओं में विशेष शिविर के दौरान प्रारूप 6 में कुल 334 नागरिकों ने जानकारी प्रस्तुत की है। इनमें 265 व्यक्ति 18 से 19 वर्ष के मध्य है। जबकि प्रारूप 7 में जानकारी देने वाले 56 प्रारूप 8 में 131 और प्रारूप 8 क में जानकारी देने वाले कोई भी व्यक्ति नहीं है। ज्ञात हो कि प्रारूप 6 नए नाम जोड़ने के लिए, प्रारूप 7 नाम कांटने, प्रारूप 8 संसोधन करने और प्रारूप 8 क में स्थानांतरण की जानकारी प्रस्तुत की जाती है। भीकनगांव और बड़वाह विधानसभा में 20 और 21 नवम्बर को आयोजित हुए विशेष शिविर में आयोग के निर्देशानुसार कार्यवाही की गई। भीकनगांव में प्रारूप 6 में 312, प्रारूप 7 में 254, प्रारूप 8 में 15 और प्रारूप 8 क में 1 व्यक्ति ने जानकारी प्रस्तुत की है। यहां प्रारूप 6 में जानकारी देने वाले 312 व्यक्ति 18 से 19 वर्ष के है। बड़वाह में प्रारूप 6 में 100, प्रारूप 7 में 30, प्रारूप 8 में 20 और प्रारूप 8 क में किसी ने भी जानकारी नहीं प्रस्तुत की।

न्यूज़ एसीपी नेटवर्क पर बलदेव चौरे की खास खबर