नगर पालिका सारणी छेत्र के समाज सहयोगी संस्था ओम साई विजन द्वारा 18/11/2021 को सभी सहभागियों ने वार्ड क्रमांक 14 प्रेम नगर में रहवासियों के घरों में रखा व्यर्थ खराब वस्तुएं (कबाड़) के रूप में कुछ वस्तुओ का विशेष उपयोग कर कबाड़ से जुगाड पर कार्य कर रहे लोगो के घर भ्रमण करके उन्हें बढ़ावा दिया गया और दूषित हो रहे पर्यावरण को आने वाले समय में सुरक्षित हो कर शुद्ध आक्सीजन मिल सके इसलिए उनहे पेड़ और पौधे अधिक से अधिक लगाने का भी आग्रह किया गया कई रहवासियों के घरों में पुराने बेकामी वस्तुओ कबाड़ से नई सुंदर वस्तुओ का निर्माण 3R गतिविधी के माध्यम से निर्मित हो सकें इस अवसर में नवीन साहू और उनकी टीम घर घर जाकर सभी साथियों के साथ मिलकर प्रेरणा देते हुए दिखाई दिए
घोड़ाडोंगरी रिपोर्टर मनोज पंवार