25-25 हजार की सालाना छात्रवृत्ति पाकर मेधावी छात्र-छात्राओं के खिल उठे चेहरे
*25-25 हजार की सालाना छात्रवृत्ति पाकर मेधावी छात्र-छात्राओं के खिल उठे चेहरे*


अक्षरा" योजना में चयनित 50 होनहार प्रतिभाओं को मिली छात्रवृत्ति

बाड़मेर से वागा राम बोस की रिपोर्ट

बाङमेर- सामाजिक कार्यकर्ता प्रख्यात फैशन डिज़ाइनर और ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान अध्यक्ष डॉ़ रूमा देवी द्वारा बाड़मेर जिले के ग्रामीण प्रतिभावान विद्यार्थियों के लिए शुरू की गई छात्रवृत्ति योजना "अक्षरा" के तहत रूमा देवी फाउंडेशन द्वारा उनके क्राफ्ट सेंटर बलदेव नगर,बाङमेर में रविवार को जिला स्तरीय छात्रवृत्ति वितरण एवं प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत वीणा भजन गायक प्रकाश खट्टू व सुरेश गोदारा द्वारा गणेश वंदना और पधारे हुए अतिथियों के हाथों दीप प्रज्वलित कर की गई।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उदयपुर डिवीजन के संयुक्त आयकर आयुक्त भैराराम चौधरी ने प्रतिभाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज के युग में शिक्षा सबसे महत्वपूर्ण है आप बिना शिक्षा के किसी भी क्षेत्र में आगे नहीं बढ़ सकते, शिक्षा ही एकमात्र ऐसा क्षेत्र हैं जिसे ग्रहण करके सफलता की सीढी प्राप्त की जा सकती हैं।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ नशा परवर्ती से दूर रहे,संस्कारवान बनकर समाज को एक नई दिशा प्रदान करें।

कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए एथलेटिक मैराथन धावक खेताराम खोखसर ने कहा कि खिलाड़ी इस सहायता का खेल के क्षेत्र में सदुपयोग करते हुए खेल सामग्री, अपनी सेहत बनाने इत्यादि आवश्यकताओं  को पूरा करने में उपयोग करके इस रूमादेवी फाउंडेशन को वापिस सकारात्मक परिणाम दे सके,कि आज हम आपकी मदद के बलबूते यहां तक पहुंच पाए।

कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि प्रारंभिक जिला शिक्षा अधिकारी केसरदान रतनू ने छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि आप अपनी तीव्र इच्छाशक्ति और सफलता प्राप्त व्यक्तियों की संगत, उनके विचारों से प्रेरणा लेकर अपने-अपने क्षेत्र में आगे बढ़े।

संस्थान अध्यक्ष डॉ़ रूमा देवी ने चयनित विद्यार्थियों, खिलाड़ियों और कला के क्षेत्र में अपने कौशल का प्रदर्शन करने वाले लाभार्थियों को विस्तृत जानकारी देते  हुए कहा कि इस "अक्षरा" छात्रवृत्ति योजना में कुल ऑनलाइन और ऑफलाइन मोड से 5100 आवेदन प्राप्त हुए, जिसमें से आप 50 प्रतिभाओं का चयन फाउंडेशन की गठित निर्णायक कमेटी द्वारा किया गया, मैं आप सभी से आग्रह करती हूं कि आप इस अक्षरा छात्रवृत्ति से प्राप्त मदद का सदुपयोग करते हुए शिक्षा कला व खेल के क्षेत्र में अपने परिवार,गाँव और जिले का नाम रोशन करें।

*खिलाड़ियों ने बताए अपने सपने*
 क्रिकेटर अनीशा बानो ने बताया कि मुझे इंडियन वूमेन नेशनल क्रिकेट टीम में जगह बनानी है, मैं आज बहुत खुश हूं कि मैं इस प्राप्त धनराशि से मेरे खेल संबंधित किट खरीद कर आगे बढ़ने का निरंतर प्रयास करूंगी।

 कुश्ती प्लेयर रफीक खान ने कहा कि मैं 2028  मैं आयोजित होने वाले ओलंपिक में भाग लेकर देश के लिए मेडल लाना  चाहता हूं।

कबड्डी प्लेयर महेंद्र कुमार ने कहा कि मैं नेशनल कबड्डी में भाग लेकर पदक जीतने का सपना साकार करना चाहता हूं।

इस अवसर पर उपस्थित राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार से सम्मानित गीता माली, सेवानिवृत्त जिला शिक्षा अधिकारी मूलाराम बैरड़, रिटायर्ड डीएफओ नाथाराम चौधरी, पुरस्कृत शिक्षक फोरम बाड़मेर के जिला अध्यक्ष सालगराम परिहार,शिक्षाविद् जीयाराम बाना, योगाचार्य लक्ष्मणराम ,कैप्टन आदर्श किशोर जाँणी,ख्याति प्राप्त भजन गायक केहराराम सणपा, सोनाराम ,संस्थान सचिव विक्रमसिंह ने भी अपने विचार व्यक्त किए।

कार्यक्रम के अंत में रूमा देवी फाउंडेशन के प्रबंधक सुरेश कुमार  ने सभी का धन्यवाद ज्ञापित किया, वहीं कार्यक्रम का मंच संचालन जसवंत सिंह डूडी ने किया।

*रूमा देवी फाउंडेशन द्वारा आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में इन 50 प्रतिभाओं को मिली "अक्षरा" छात्रवृत्ति*

*खेल के क्षेत्र में*
 जोगासर कुआँ गरल से अनिता चौधरी,छितर का पार से वरजू, गालाबेरी से भावना, चिड़िया गिङा से मुकेश कुमार, निंबाणियो की ढाणी से महेंद्र कुमार, रामसर का कुआ से जमना,आदर्श लूखु से शांति कुमारी, महाबार से गिरधारीराम,मंदो की ढाणी गिङा से रफीक खान, कानासर से अनीशा बानो को।
*कला के क्षेत्र में*
सनावड़ा से तीजों, खट्टू से प्रकाश, बायतु चिमनजी से धनेश्वरी, धनाऊ से दुर्गा को।
*शिक्षा के क्षेत्र में*
गोपड़ी पचपदरा से चनणी कुमारी, मानाणीयों की बस्ती गंगाला से जसोदा,साकरिया तला लीलसर से प्रकाश चौधरी, रावतसर दक्षिण से ज्योति, मंगले की बेरी से विमला कुमारी, नया भुरटिया से दिव्या, दीनगढ़ आलमसर से लीला, जूनाखेड़ा बी धोरीमिन्ना से हीरो, शशीबेरी फगलू का तला से रामेश्वरलाल, गंगासरा से साजनराम नीम्बली से मांगीलाल, रामसर का कुआँ से करिश्मा गोदारा और गुड़िया,मुंढो का तला सनावड़ा से जसाराम, चालकना सोमरङी से चुकी,झापलीकंला से भोमाराम, खेमपुरा बांछङाऊ से शांती,तारातरा मठ से मूली, मीठा खुर्द से सोहिनी, दोलोणियों का तला से सुशीला, महावीर नगर से राजबाला चौधरी, बाटाडू से अनीता, राणियासर जागसा से नैनु कुमारी,कवास से अशोक कुमार, छोटा हाथला से चंद्रिका गांगुली, पवारिया तला लीलसर से मांँगाराम, मारूड़ी से दिव्या कुमारी, रामदेरिया इशरोल से प्रकाश,पवारिंया तला से गोरखा राम,लंगेरा से प्रवीण कुमार, धनाऊ से बाबूलाल पवांर, जाखड़ा गिङा से दिव्या, खारिया तला से पीराराम,बुरहान का तला से प्यारी कुमारी, सणाऊ से मूलाराम, भीलों का पार सियाई से  भीखाराम को चेक के माध्यम से 25-25 हजार की सालाना छात्रवृत्ति अतिथियों के हाथों प्रदान की गई।