नोडल अधिकारियों की बैठक 16 नवम्बर को

*नोडल अधिकारियों की बैठक 16 नवम्बर को*

पन्ना, 12 नवम्बर 2021
अपर कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार ़ित्र-स्तरीय पंचायत आम निर्वाचन 2021-22 के कार्य संपादन हेतु नियुक्त किए गए नोडल अधिकारियों की बैठक का आयोजन 16 नवम्बर को प्रातः 11 बजे से कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित की गई है। नोडल अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं अभी तक हुई प्रगति की समीक्षा के साथ बैठक में उपस्थित हो।

*डेंगू नियंत्रण के लिए साफ पानी जमा न होने दे*

डेंगू का मच्छर रुके हुए साफ पानी में अंडे देता है। अपने आस-पास कहीं भी पानी जमा न होने दें, बर्तनो में संग्रहित पानी को सप्ताह में एक बार अवश्य बदलें। पानी के बर्तनों को इस तरह ढॅक कर रखें कि मच्छर बर्तन के अंदर प्रवेश न कर सके। अनउपयोगी सामग्री जैसे पुराने टायर, टूटे-फूटे मटके एवं गमले, प्लास्टिक के डिब्बे आदि का निस्तारण इस तरह से करें कि उसमें बारिस का पानी जमा न हो। अपने आस-पास भरे हुए पानी पर मिट्टी का तेल या जला हुआ इंजन आयल सप्ताह में एक बार इतनी मात्रा में डालें कि पानी के ऊपर एक परत बन जाये। सोते या आराम करते समय मच्छरदानी का उपयोग करें। पूरी बांह के कपड़े पहने, डंेगू के लक्षण दिखने पर तुरंत चिकित्सक से सलाह लें। स्वयं से कोई भी दवा का सेवन न करें।
डेंगू नियंत्रण हेतु जिला मलेरिया कार्यालय की टीम द्वारा आज कटरा मोहल्ला एवं बेनीसागर मोहल्ला में लार्वा सर्वे व विनष्टीकरण का कार्य किया गया। इस दौराना 150 घरों में निरीक्षण किया गया जिसमें 16 घरों में लार्वा पाया गया कुल 1195 कन्टेनर चेक किये गये जिनमें से 42 वर्तनों में लार्वा पाया गया जिसको टीम के द्वारा अपने समक्ष नष्ट करवाया गया एवं लोगो को सप्ताह में एक बार पानी बदलने की सलाह दी गई। 65 घरों में स्पेस-स्प्रे किया गया।  

*आंगनवाड़ी केन्द्रों का नियमित संचालन 15 नवम्बर से*

जिले के सभी अंगनवाड़ी केन्द्रों का 15 नवम्बर से नियमित संचालन किया जाना है। इस संबंध में कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र द्वारा सभी परियोजना अधिकारियों, पर्यवेक्षको, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को आंगनवाड़ी केन्द्रों का संचालन ‘‘आईये आंगनवाड़ी’’ थीम पर स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं हितग्राहिओं की उपस्थिति में समारोहपूर्वक प्रारंभ करने के निर्देश दिए हैं।
कलेक्टर श्री मिश्र द्वारा निर्देशित किया है कि ‘‘आईये आंगनवाड़ी’’ कार्यक्रम आयोजित कर समुदाय के सहयोग से स्थानीय खाद्य विविधता आधारित विशेष भोजन तैयार कर हितग्राहियों को परोसा जावे। कार्यक्रम के दौरान कोविड-19 के संक्रमण के सुरक्षात्मक उपाय का पालन आवश्यक रूप से किया जाये। इस दिवस के उपरांत प्रतिदिन पूर्व की भंाति नियत समय-सारणी अनुसार आंगनवाड़ी केन्द्रों का संचालन किया जाएगा। कोविड 19 संक्रमण काल में 3 से 6 वर्ष के आयु वर्ग के बच्चों को पूर्व में प्रदाय रेडी टू ईट सामग्री के वितरण को स्थगित करते हुए बच्चों को नाश्ता एवं गर्म पका भोजन दिया जाना प्रारंभ किया जाएगा ।
जिला कार्यक्रम अधिकारी श्री ऊदल सिंह ठाकुर द्वारा जिले की समस्त जनता से अपील की है कि 3 से 6 वर्ष के सभी बच्चों को कोविड-19 के संक्रमण के सुरक्षात्मक उपाय का पालन करते हुये नियमित रुप से अंागनबाड़ी केन्द्रांे में भेजे।

*नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित*

*संक्षिप्त पुनरीक्षण मतदाता सूची का प्रकाशन 05 जनवरी को*

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मध्यप्रदेश भोपाल के निर्देशानुसार फोटो निर्वाचक नामावली के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण 2022 का अंतिम प्रकाशन 05 जनवरी को किया जाना हैं। आयोग के निर्धारित कार्यक्रम अनुसार 01 नवम्बर से दावे आपत्तियां प्राप्त किए जा रहे हैं। 01 जनवरी 2022 की अर्हता तिथि के मान से जिले में 18 वर्ष की आयु पूर्ण करने वाले नवीन मतदाता जिनके नाम निर्वाचक नामावली में जोड़े जाना हैं। जिले के तीनों विधान सभा क्षेत्र में 13 हजार 746 नवीन मतदाताओं के नाम जोड़ने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा दिए गए लक्ष्य अनुसार विधान सभा 58 पवई में  5 हजार 107, गुनौर में 4 हजार 249 तथा 60 पन्ना में 4 हजार 390 नवीन मतदाताओं के नाम जोडे़ जाना है।
आयोग के निर्देशों के पालन में जिले के समस्त बीएलओ, सुपरवाईजर एवं बीएलओ को निर्देशित किया गया है कि अपने-अपने मतदान केन्द्रों मंे उपस्थित रह कर ऐसे मतदाताओं की पहचान करें जिनकी आयु 01 जनवरी 2022 को 18 वर्ष पूर्ण हो जाएगी। ऐसे मतदाताओं के फार्म 06 भरकर संबंधित तहसीलदार/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा कराएं। इस संबंध में सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि जिस दिन फार्म प्राप्त होता है उसी दिन ई.आर.ओ. नेट में फीड करें। इस संबंध में समस्त अनुविभागीय अधिकारी एवं निर्वाचक रजिस्ट्रकीकरण अधिकारी एवं समस्त तहसीलदार एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी को निर्देश दिए गए हैं कि समय सीमा मंे लक्ष्य की शत्-प्रतिशत पूर्ति की जाए। प्रत्येक सोमवार को इस कार्य की प्रगति के संबंध में समीक्षा की जाएगी।

*छात्र-छात्राओं को दी गई विधिक जानकारी*

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली व म0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर के निर्देशों के अनुपालन में एवं माननीय प्रधान जिला न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण पन्ना श्री उपेन्द्र कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में ’’आजादी के अमृत महोत्सव’’ के अवसर पर अखिल भारतीय स्तर पर जागरूकता कार्यक्रमों के माध्यम से आम नागरिको को विधिक सेवाओं, न्याय की सुलभ पहुंच एवं संचालित योजनाओं का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जन-जन तक न्याय की सुलभ पहुंच हेतु दिनांक 12 नवम्बर  2021 को जिले के विभिन्न क्षेत्रों में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वाधान में विधिक जागरूकता कार्यक्रम संबंधी विविध कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
श्री विकास भटेले सचिव जि0वि0से0प्रा0 पन्ना के निर्देशन में श्री अरविन्द कुमार बरला अध्यक्ष/न्यायिक मजिस्ट्रेट तहसील विधिक सेवा समिति अजयगढ़ द्वारा शासकीय मॉडल स्कूल अजयगढ़ में उपस्थित छात्र-छात्राओं के मध्य आयोजित विधिक साक्षरता शिविर में शिक्षा का अधिकार, बाल विवाह प्रतिषेध अधिनियम, बाल श्रम, मौलिक अधिकारों एवं कर्त्तव्यों, साइबर अपराध एवं निःशुल्क विधिक सहायता की जानकादी देते हुए नालसा एवं सालसा द्वारा संचालित विधिक योजनाओं की संक्षिप्त जानकारी प्रदाय की गई एवं पैरालीगल वॉलेण्टिर श्री दिलीप अहिरवार द्वारा विधिक सहायता योजना एवं अन्य विधिक योजना संबंधी पम्पलेट्स वितरित किए गए।
नालसा, सालसा योजनाओं के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु जिला विधिक सेवा प्राधिकरण से संबद्ध पैरालीगल वालेन्टियर्स द्वारा पन्ना जिले क्षेत्रान्तर्गत ग्रामीण इलाको में  पम्पलेट्स वितरण, डोर-टू डोर सम्पर्क एवं अन्य विविध कार्यक्रमों के माध्यम से विधिक जानकारी प्रदान करते हुए आमजनो को जागरूक किये जाने का प्रयास किया गया।

*खनिज साधन एवं श्रम मंत्री ने मड़रका में किया सी.सी. रोड का भूमिपूजन और लोकार्पण*

*पनझिरियन माता मंदिर में दीवाली मिलन समारोह में हुए शामिल*

खनिज साधन एवं श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह शुक्रवार को अजयगढ़ तहसील के ग्राम नयागांव स्थित पनझिरियन माता मंदिर पहुंचे। उन्हांेने यहां दीवाली मिलन कार्यक्रम के अवसर पर धरमपुर मंडल के कार्यकर्ताओं को संबोधित किया और सामूहिक भोज में शामिल हुए।
मंत्री श्री सिंह ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सार्वजनिक हित की सभी मांग पूरी होगी। पनझिरियन माता पहुंच मार्ग की मांग पूरी होने के बाद निर्माण कार्य भी शुरू हो गया है। इसी तरह सिंहपुर-कालिंजर मार्ग का कार्य पूरा होने के बाद क्षेत्रवासियों  को बड़ी सौगात मिलेगी। अन्य सड़क और पुल निर्माण का कार्य भी कराया जाएगा। बरियारपुर से नरैनी की 45 किमी सड़क मार्ग के कार्य की शुरूआत भी शीघ्र होगी।
उन्होंने कहा कि कोरोना काल में लोगों को समुचित चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई गई है। आगामी दिनों में भोपाल के चिरायु अस्पताल की टीम द्वारा क्षेत्र मंे पहुंचकर बीमार व्यक्तियों के चिन्हांकन का कार्य कर उपचार किया जाएगा।
उन्होंने धरमपुर में 30 बिस्तरीय सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र स्थापित करने का भरोसा दिया और कहा कि अजयगढ़ वासियों को नये पॉवर स्टेशन चालू होने के बाद बिजली कटोती और लो वोल्टेज की समस्या से छुटकारा मिलेगा। मंत्री श्री सिंह ने विधायक निधि से जरूरत मंद व्यक्तियों को पूरी मदद का भरोसा दिया। उन्होेंने मंदिर परिसर मंे चबूतरा और शेड़ निर्माण के लिए 05 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की और 10 सोलर लाईट प्रदान करने की घोषणा की।
मंत्री श्री सिंह ने ग्राम मड़रका में 15वें वित्त आयोग और मनरेगा मद से 5 लाख 60 हजार रूपये लागत के सी.सी.रोड़ निर्माण कार्य का भूमि पूजन और विधायक निधि से 4 लाख रूपये लागत राशि से निर्मित सी.सी. रोड़ का लोकार्पण किया। मड़रका में दिवारी प्रतियोगिता के प्रतिभागियों को पुरस्कार भी वितरित किए।

*मुख्यमंत्री ने जनजाति गौरव दिवस के लिए तैयारियों की समीक्षा की*

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने सोमवार, 15 नवम्बर को जनजाति गौरव दिवस के गरिमापूर्ण आयोजन के निर्देश दिए हैं। उन्होंने शुक्रवार को भोपाल से वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए कार्यक्रम की तैयारियों के संबंध में जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से चर्चा कर समीक्षा की।
       उन्होंने कहा कि आनंद के प्रकटीकरण के इस महत्वाकांक्षी कार्यक्रम में सभी की सहभागिता जरूरी है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के मुख्य आतिथ्य में भोपाल में राज्यस्तरीय कार्यक्रम होगा।  कार्यक्रम के सीधे प्रसारण की व्यवस्था भी की गई है।
    वीसी के दौरान एनआईसी कक्ष में खनिज साधन एवं श्रम मंत्री श्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह, पवई विधायक श्री प्रहलाद लोधी, कलेक्टर श्री संजय कुमार मिश्र, पुलिस अधीक्षक श्री धर्मराज मीणा सहित अन्य जनप्रतिनिधि और संबंधित विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।