10 साल से फऱार चल रहे 1 उद्वघोषित आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
10 साल से फऱार चल रहे 1 उद्वघोषित आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार


चरखी दादरी (उमेश सतसाहेब)



चरखी दादरी पुलिस प्रवक्ता ने जानकारी देते हुए बताया कि 11 नवम्बर को थाना सदर दादरी पुलिस की टीम ने कडी मेहनत करते हुए गाँव समसपुर बस अडडा पर रेड करके 1 उद्वघोषित आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपी जगदीश पुत्र रामजीलाल वासी सिसोठ जिला महेन्द्रगढ के विरुद्ध 27 जनवरी 2010 को शस्त्र अधिनियम के तहत थाना सदर दादरी में मामला दर्ज किया गया था व दिनांक 10 जून‌02011 को  माननीय अदालत चऱखी दादरी द्वारा उद्घघोषित आरोपी घोषित किया गया था। माननीय अदालत के आदेशों की अवेहलना करने पर आरोपी के विरुद्ध धारा 174A के तहत मामला दर्ज करके कार्यवाही अमल में लाई गई।