एक नवंबर को सभी बूथों पर देखने को मिलेगी वोटर लिस्ट- एसडीएम
एक नवंबर को सभी बूथों पर देखने को मिलेगी वोटर लिस्ट- एसडीएम

चरखी दादरी (उमेश सतसाहेब)


बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के निर्वाचन पंजीयन अधिकारी एवं एसडीएम शंभू राठी ने कहा है कि एक नवंबर को हलके के सभी 239 बूथों पर वोटर लिस्ट नि:शुल्क उपलब्ध होगी। कोई भी वोटर बूथ पर जाकर अपना नाम वोटर लिस्ट में देख सकता है।एसडीएम स्थानीय राजकीय संस्कृति मॉडल स्कूल में आयोजित निर्वाचन विभाग की बैठक को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि एक नंवबर से तीस नवंबर तक निर्वाचन विभाग द्वारा विशेष पुनरीक्षण कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसमें सभी बीएलओ अपने बूथ पर दावे और आपत्तियां प्राप्त करेंगे। जो युवा एक जनवरी 2022 को अठारह वर्ष का हो जाएगा, वह फार्म नंबर 6 भरकर अपना वोट बनवाने का दावा प्रस्तुत कर सकता है। इसी प्रकार कोई मतदाता अपना हलका छोडक़र दूसरे शहर में चला गया है या किसी की मृत्यु हो गई है तो वोटर लिस्ट से उस व्यक्ति का नाम कटवाया जा सकता है।निर्वाचन अधिकारी शंभू राठी ने कहा कि मतदाता को अपने नाम में कोई त्रुटि वोटर लिस्ट में दिखाई देती है तो उसे ठीक करने के लिए फार्म नंबर आठ भरा जाएगा। बाढड़ा विधानसभा क्षेत्र के मतदान केंद्रों पर 13,14 तथा 27, 28 नवंबर को दावे और आपत्तियों को लेने के लिए विशेष अभियान चलाया जाएगा। इन दिनों में सभी बीएलओ सुबह नौ से शाम पांच बजे तक अपने-अपने बूथ पर उपस्थित रहेंगे। किसी बीएलओ ने अपनी ड्यूटी में कोताही की तो उसके खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी। इस अवसर पर हलके के बीएलओ, सुपरवाईजर व निर्वाचन विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे। बैठक में तहसीलदार बंसीलाल, चुनाव कानूनगो खजान सिंह, निर्वाचन कार्यालय प्रभारी शमशेर सिंह, पंचायत अधिकारी सुभाष इत्यादि उपस्थित रहे।