रंगली बाई ने मतदान की रिहर्सल्स की, हॉट बाजार में सीईओ ने मतदान करना सिखाया

 

रंगली बाई ने मतदान की रिहर्सल्स की, हॉट बाजार में सीईओ ने मतदान करना सिखाया
झिरन्या और भीकनगांव के दुर्गम पहाड़ी अंचल में चला स्वीप अभियान


खरगौन | 
      हेलापड़ावा की रंगली बाई और कोमलाबाई रविवार को हाट बाजार आयी तो घर की सामग्री के लिए लेकिन यहां उनको मतदान की रिहर्सल्स करने का अवसर मिला। वीवीपेड के माध्यम से रंगली बाई, कोमलाबाई, सुरेश, मंगतू, नरसिंह और अमरसिंह ने उत्साह से मतदान की प्रक्रिया समझी। यहां तक की किन्न नरगिस मौसी और रानी मौसी ने भी मतदान  कि रिहर्ल्सल की। रविवार को झिरन्या और भीकनगांव के दुर्गम पहाड़ी आदिवासी अंचल में स्वयं जिला पंचायत सीईओ व स्वीप के नोडल अधिकारी श्री दिव्यांक सिंह ने डोर संभाली और मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया से अवगत कराया। श्री दिव्यांक सिंह को कहते हुए जो शब्द सुने वो कुछ ऐसे थे। बटन दबाने के बाद ऐसे आएगी आवाज और हो गया मतदान श्री सिंह ने कोमला बाई से कहा कि पहले इसमें ‘‘आपके पसन्द के उम्मीदवार का नाम और चिन्ह देख लेना और फिर उसके सामने का बटन दबा देना।’’ रविवार को स्वीप के नोडल अधिकारी श्री सिंह ने मतदाता जागरूकता अभियान नेतृत्व करते हुए हाट बाजार में पूरे समय खड़े होकर सर पर गमछा लपेटकर मतदाताओं को मतदान करने और मतदान करने की प्रक्रिया से अवगत कराया। रविवार को गड़ग्याम, पलोना, चोपली, तितरण्या और धुपिखुर्द में वीवीपेड़ से मतदान करने की रिहर्सल्स कराई गई। श्री सिहं ने दुर्गम पहाड़ियों के ग्रामो के 17 मतदान केंद्रों का भी अवलोकन किया। केंद्र में व्याप्त कमियों हेतु सीईओ जनपद राजेन्द्र शर्मा को निर्देशित किया ।
’मंगलवार को वृहद मानव श्रृंखला बनेगी’
    झिरनिया मुख्यालय पर मंगलवार को मतदाता जागरूकता हेतु रैली,गरबा के साथ ही 2 किलोमीटर लंबी मानव श्रंखला बनाई जाएगी ।