आदर्श गुप सीईओ सुन्दर तंवर के द्वारा समाज सेवी
पंडित भविष्य श्रोती का पुष्पमाला श्रीफल देकर स्वागत किया गया चतरखेड़ा में दूर्गा पूजा की धूम आज होगा मा का जागरण होशंगाबाद सिवनी मालवा के बानापुरा ही नहीं चहुंओर मां दुर्गा पूजा हो रही जिसमें बानापुरा से लगा हुआ गांव में जगह-जगह मां के जागरण हो रहे हैं रविवार दिन भर साफ-सफाई और सजावट की तैयारियां जारी रहीं।रंगबिरगी रोशनी आकर्षक का केंद्र बनी हुई है। पूजा पंडाल जागरण स्टेज सज चुके हैं।आज दिनांक 11-10-21 ग्राम चतरखेड़ा रात्रि 8:00 बजे से जागरण प्रारंभ होगा
बानापुरा रेलवे स्टेशन फेल मोहल्ला रात्रि 8:00 बजे देवी जागरण खाटू श्याम जागरण
दूधिया बड रोड बानापुरा आदर्श ग्रुप के द्वारा जागरण किया जा रहा है जिसमें भोपाल से भजन गायिका प्रिया जी सिवनी मालवा स्तुति
जागरण ग्रुप से साधना मालवीय अनूप जी प्रस्तुति देंगे 12-10-21रात्रि 9:00 बजे
आदर्श ग्रुप सीओ सुंदर तवर के द्वारासमाजसेवी पं भविष्य श्रोती का पुष्पमाला श्रीफल देकर स्वागत किया गया।