कलेक्टर, एसपी एवं सीईओ ने बालगृह बालक आश्रम का किया निरीक्षण
कलेक्टर, एसपी एवं सीईओ ने बालगृह बालक आश्रम का किया निरीक्षण


*बलरामपुर से संदीप* *कुशवाहा की रिपोर्ट*

  
(हर समय आपके साथ न्यूज एसी पी नेटवर्क ) कलेक्टर कुंदन कुमार, पुलिस अधीक्षक  रामकृष्ण साहू एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी रीता यादव ने जिला मुख्यालय बलरामपुर में ग्राम विकास समिति द्वारा संचालित उदय शांति बालगृह बालक आश्रम का आकस्मिक निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था एवं बच्चों को दी जा रही सुविधाओं का जायजा लिया उन्होंने बच्चों से बालगृह में दी जा रही सुविधा, उनकी पढ़ाई एवं बालगृह में किसी प्रकार की परेशानी तो नहीं, के संबंध में जानकारी ली। बच्चों ने बताया कि उन्हें यहां सभी सुविधाएं दी जा रही हैं। कलेक्टर ने कक्षा 4थी में पढ़ने वाले छात्र से 8 का पहाड़ा पूछा जिसे छात्र ने निर्भीकता के साथ सुनाया। इस दौरान उन्होंने बच्चों को गुड टच एवं बैड टच को विस्तार से समझाया। उन्होंने किसी भी बच्चों से बैड टच होने पर तत्काल बाल कल्याण समिति के सदस्यों को सूचित देने को कहा। पुलिस अधीक्षक ने बालगृह प्रबंधक को सुरक्षा की दृष्टि से सभी शयन कक्ष में सीसीटीव्ही लगाने के निर्देश दिए। मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत रीता यादव ने भी बालगृह प्रबंधक से बच्चों के स्वास्थ्य एवं साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में विशेष देखरेख एवं संरक्षण वाले बच्चों के देशभाल हेतु अशासकीय बालक बाल गृह का संचालन महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया जा रहा है
जिले में प्राप्त/बरामद होने वाले अनाथ, बेघर, बेसहारा, एकल माता-पिता, घुमन्तु बच्चों को पुलिस विभाग/चाईल्ड लाईन, जिला बाल संरक्षण विभाग के माध्यम से बाल कल्याण समिति में प्रस्तुत किया जाता है। समिति के आदेश पर बच्चों को अशासकीय बालक बाल गृह में संरक्षित किया जाता है। उक्त बाल गृह में बच्चों को आवास, भोजन, स्वास्थ्य एवं शिक्षा के साथ-साथ बौद्धिक विकास, मनारंजन, आउटिंग आदि के द्वारा समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जाता है। वर्तमान में बाल गृह बालक आश्रम में 47 बच्चे(बालक) निवासरत हैं निरीक्षण के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व भरत कौशिक, तहसीलदार भागीरथी खांडे उपस्थित थे।