अलीपुर में गांधी जयंती पर राष्ट्रीय ग्राम सभा मे जल संरक्षण के प्रति किया जागरूक
अलीपुर में गांधी जयंती पर  राष्ट्रीय ग्राम सभा मे जल संरक्षण के प्रति किया जागरूक
बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)। आज गांव अलीपुर में गांधी जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर की ग्राम सभा का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि मुख्य अभियंता श्री असीम खन्ना जी, अधीक्षक अभियंता श्री अशोक शर्मा जी,कार्यकारी अभियंता श्री अनिल चौहान जी, राज्य सलाहकार श्री लक्ष्मीकांत भाटिया जी, एसडीएम श्री गिरीश चावला जी,खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी श्री राजन सिंगला जी, जिला सूचना अधिकारी श्री विनय जी, ग्राम सचिव नेत्रपाल राणा जी ने मुख्य रूप से भाग लिया इन सभी का अभिवादन ग्राम पंचायत के सरपंच व जल एवं सीवरेज समिति के सदस्यों ने गुलदस्ते भेंट करके किया गया| गांव के सरपंच श्री विक्रम सिंह राणा ने सभी आए हुए मेहमानों का अभिनंदन किया व ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के सदस्यों के द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताया। जिला सलाहकार श्री अमित खोसला जी ने जल जीवन मिशन के बारे में, जल एवं सीवरेज समिति के सदस्यों के कार्यों व उनके अधिकारों के बारे में जानकारी दी। जिला केमिस्ट श्रीमती अर्पणा चौधरी ने पानी की शुद्धता ,गुणवत्ता ,अशुद्धियों की जानकारी दी तथा सभी को FTK द्वारा पानी की जांच करने की जानकारी भी दी गई। राज्य सलाहकार श्री लक्ष्मीकांत भाटिया जी द्वारा विलेज एक्शन प्लान के बारे में बताया गया वह ग्राम सभा में उपस्थित सभी को जानकारी दी गई कि गांव में क्या-क्या कार्य जल जीवन मिशन के तहत करवाए जाने हैं। इस दौरान मुख्य अभियंता श्री असीम खन्ना जी व अधीक्षक अभियंता श्री अशोक शर्मा जी द्वारा ग्राम जल एवं समिति के सदस्यों उत्कृष्ट कार्य करने वाले ग्रामीणों को प्रशंसा पत्र प्रदान किए गए। ग्राम सभा में उपस्थित सभी लोगों को जल बचाने की शपथ दिलवाई गई। माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जल जीवन मिशन पर ग्राम जल एवं सीवरेज समिति के सदस्यों को किए गए संबोधन का सीधा प्रसारण उपस्थित सभी ग्राम वासियों को सुनवाया गया।
Popular posts
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
विकासखंड पोखरी के तहत बमोथ में संचालित जनता उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बमोथ को भारतीय स्टेट बैंक शाखा गौचर ने दान दिये तीन सीलिंग फैन, बच्चे हुऐ खुश
चित्र