कंटीन्यूअस सीएस मशीन से हजारों मजदूर होंगे बेरोजगार - भीम आर्मी।
कंटीन्यूअस सीएस मशीन से हजारों मजदूर होंगे बेरोजगार - भीम आर्मी।

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

कंटीन्यूअस  (सीएम) मशीन लाने से हजारों मजदूरों का रोजगार छिन जायेगा क्षेत्र के सांसद  विधायक को इसका पुरजोर विरोध करना चाहिए था कही न कही यह निजीकरण को बढावा और रोजगार को सिमित करने बेरोजगार का रोजगार छिनने का भी काम होगा। क्षेत्र के अस्तित्व को बचाने के लिए जनप्रतिनिधि की कोई प्लानिंग नहीं बस देखने में आ रहा की रोजगार के मामले से कोई सरोकार नहीं है बस अपने नाम को लेकर आरोप प्रत्यारोप में ज्यादा रूचि लेते हैं। जिले के जनप्रतिनिधि भीम आर्मी के राकेश महाले ने कहा कि डब्ल्यूसीएल पाथाखेड़ा क्षेत्र में कोयला खनन के लिए चाइना द्वारा निर्मित कंटीन्यूअस  माइनर मशीन लाई गई है ।
जिससे की हजारों कामगारों का रोजगार छिना जायेगा। महाले ने प्रेस नोट जारी कर कहा की एक और नकली राष्ट्रवाद और स्वदेशी की बात करने वाले चाइना समान झालर का विरोध करने वाले आज मुह मे दही जमा कर चुप बैठे हैं। मशीन पर करोड़ों रुपये खर्च कर चाइना की माइनर मशीन लाई गई। जहां इस नई खदान खुलने से कि क्षेत्र के  हजारों लोगों को रोजगार मिलना था मगर उसके विपरीत रोजगार की खत्म करने का काम हुआ। चाइना निमित्त मशीन  कोल इंडिया के तकनीकी इंजीनियर और मेहनतकश मजदूरों की सैकेंड लाईन कर दिया गया है। जहां तक कि चाइना के लोगों द्वारा ही यह मशीन संचालित की जायेगी। इससे साफ जाहिर होता है स्थानीय लोगों को नाम मात्र भी रोजगार नहीं मिल पायेगा और क्षेत्र में बेरोजगारी बढ़ेगी।