महामहिम राष्ट्रपति के नाम पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी को सौपा गया ज्ञापन
 अंतराष्ट्रीय स्वदेशी भारत दल (अंतराष्ट्रीय मानवाधिकार अपराध नियंत्रण संगठन रजिस्टर्ड नीति आयोग सेंट्रल काउंसल ऑफ़ हुयमन राइट ) के द्वारा विगत  कुछ ही दिनों पहले माता रानी के विराजमान के समय बांग्लादेश मे हुए नर  संहार आतंगवाद जैसी मानसिकता रखने वाले बांग्लादेशी  के कुछ नागरिक को कड़ी सजा  दिलाने के विरोध मे आज अंतराष्ट्रीय स्वदेशी भारत दल द्वारा पाथाखेड़ा पुलिस चौकी मे महामहिम राष्ट्पति श्री राम नाथ कोविंद जी एवं भारत देश के प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान जी के नाम  ज्ञापन सौपा गया ज्ञापन के द्वारा आज अंतराष्ट्रीय स्वदेशी भारत दल बांग्लादेश के कोमिल्ला जिले मे मे कटरपंथी द्वारा हिंदुओ पर हुए अत्याचार जानलेवा हमला कर बहुत से लोगों को मौत के घाट उत्तर दिया गया एवं कट्टरपंथी द्वारा देवी देवताओं की प्रतिमाओं को भी खंडित कर तोड़ा फोड़ा गया और साथ ही इस्कॉन मंदिर की मूर्तियों को भी खंडित कर दिया इस प्रकार की घटना बांग्लादेश के 52 जिलों मे घटित हुई इन घटनाओं मे 65 परिवार को अपना घर छोड़कर जाना पड़ा लगभग 20 हिंदुओ को मौत के घाट उतार दिया गया आक्रमणकारियो ने  चारो तरफ आग लगाते हुए दहसत एवं डर का माहौल बना दिया इतना सब कुछ होने के बाद भी आज बांग्लादेश सरकार आँखे बंद कर बैठी है हमारी भारत सरकार से ये विनती है की ऐसे देह्सतगर्द लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्यवाही कर कठोर धारा लगाकर नए क़ानून लागू किये जाए जिससे विश्व भर मे फैले सभी हिन्दू भाई  बहन  सुरक्षा महसूस कर सके 
आज हिन्दुओ के साथ जिस प्रकार भेदभाव किया जा रहा है कश्मीर मे जिस प्रकार मजदूरी करने आए मजदूर लोगों को  आतंकियों द्वारा चुन चुन कर गैर कश्मीरी यों को मौत के घाट उतारा गया इसका अंतराष्ट्रीय स्वदेशी भारत दल कड़ी निंदा करता है एवं ऐसे खुंखार आतंकियों को पकड़ कर मौत की सजा दी जाए महोदय जी आज जिस प्रकार समाज को दूषित करते फ़िल्म जगत की मुस्लिम डायरेक्ट द्वारा अश्लील फ़िल्म का निर्देशन कर समाज मे अश्लीलता भरे विज्ञापन एवं फ़िल्म का संचालन हो रहा है इससे हमारे देश के युवा पीढ़ी एवं छोटे किशोर अवस्था के बच्चो की मानसिकता पर बुरा प्राभव पड़  रहा है जिससे देश की धार्मिक  सस्कृति एवं सभ्यता को ठेस पहुंच रही है  अतः भारत सरकार से हमारा यही निवेदन है की ऐसी फिल्मो को सेंसर बोर्ड से रिलीज होने की अनुमति ना दी जाए अतः ऐसी फ़िल्म बनाने वालों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाए
  बॉलीवुड का पूर्णतः बहिष्कार 
आखिर कब तक आप अपने ईश्वर का अपमान सहते रहेंगे ये इतना गिर चुके है और आप जगना भी नही चाहते । 

अब समय है पहचान लीजिए इनके चेहरों को और प्रण कीजिये कि कभी भी इनकी कोई भी मूवी नही देखेंगे ।

यदि आज नही जगे तो कोई भी आपको आपके विनाश से बचा नही सकता । 

बॉलीवुड से  गंदगी को दूर करके ही शुद्व किया जा सकता है यह आप जरूर करेंगे मुझे विश्वास है। इस मौक़े पर उपस्थित अंतराष्ट्रीय स्वदेशी भारत दल के संस्थापक प्रकाश कुमार बिंझाड़े बैतूल जिलाध्यक्ष मनोज पवार, जिला उपाध्यक्ष राधे श्याम बोरबन, महिला जिलाध्यक्ष सुमन सिंह, एवं संगठन के सदस्य गौतम दादरे, विनोद बिहारे, रामचरण पवार, तृप्ति सिंह, संदीप साहू, रविन्द्र पवार, अजय धूसिय सहित संगठन के अन्य सदस्य उपस्थित रहे 
 प्रकाश कुमार बिंझाड़े नर्मदापुरम संभागीय हेड की खास खबर