राइट टू सर्विस एक्ट के विरोध में केंद्रीय परिषद के आहवान पर किया गया विरोध प्रदर्शन
राइट टू सर्विस एक्ट के विरोध में केंद्रीय परिषद के आहवान पर किया गया विरोध प्रदर्शन

बराड़ा(जयबीर राणा थंबड़) आज एचएससी वर्कर यूनियन केंद्रीय परिषद के आवाहन पर अधोया बिजली दफ्तर में 2 घंटे का विरोध प्रदर्शन किया गया जिसकी अध्यक्षता अंबाला कैंट यूनिट सेक्टरी  राजकुमार सैहला  की और कर्मचारियों को राइट टू सर्विस एक्ट के विरोध में कर्मचारियों को संबोधित किया और बताया महकमे में कर्मचारियों की पहले ही कमी है उसके बावजूद सरकार बिजली बोर्ड के कर्मचारियों पर बहुत गलत तरीके से कानून थोपना चाहती है इस मौके पर बिजली बोर्ड प्रधान सतबीर देसवाल ने बताया कर्मचारियों में इस राइट टू सर्विस एक्ट का विरोध है अगर सरकार यह कानून लाना चाहती है तो उससे पहले कर्मचारियों कि स्थाई भर्ती करनी होगी यह धरना प्रदर्शन 9:00 बजे से लेकर 11:00 बजे तक सुचारू रूप से चला और यह केंद्रीय परिषद के आवाहन पर एचएससी वर्कर यूनियन के बैनर के नीचे चलाया गया इस मौके पर वाइस प्रधान रणधीर सिंह जी तरसेम राणा गोविंद संजीव गुप्ता सुशील सिंगला राजकुमार जी यूनियन के सभी पदाधिकारी मौजूद रहे यूनियन प्रेस सचिव प्रिंस बख्शी जी ने बताया राइट टू सर्विस एक्ट कर्मचारियों के लिए बहुत ही गलत कानून है इस मौके पर सभी कर्मचारी मौजूद रहे जिसमें कर्म चांद रिकी संजीव मनीष दीपक शर्मा टोनू मनिंदर संजीव कुमार लाइनमैन राजेश कुमार निरंजन सिंह फोरमैन विकास जी अनूप धीमान बालकराम अजय सभी कर्मचारी मौजूद रहे
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
भाजपा के स्थापना दिवस के तहत सरस्वती शिशु मंदिर बड़ागांव में हुये कई कार्यक्रम आयोजित*
चित्र
शादी का झांसा देकर गलत काम(बलात्कार) करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार।
चित्र
प्रभारी मंत्री ने चार धाम यात्रा व्यवस्थाओं की समीक्षा कर अधिकारियों को दिए आवश्यक दिशा निर्देश*
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी बृजेश कुमार श्रीवास्तव द्वारा पुलिस लाइन कौशाम्बी में शुक्रवार की परेड की सलामी ली गयी तथा परेड का टोली बार निरीक्षण किया गया,
चित्र