वाटर कूलर का एस्टीमेट पास होने तक गंदा पानी पीने को मजबूर सीएम मनोहर लाल के गोद लिए गांव काछवा के निवासी
वाटर कूलर का एस्टीमेट पास होने तक गंदा पानी पीने को मजबूर सीएम मनोहर लाल के गोद लिए गांव काछवा के निवासी

करनाल 4 अक्टूबर( संजय भाटिया) गांव काछवा के विकास को गति देने के लिए बनाए गए  सचिवालय मैं लगा वाटर कूलर आजकल लोगों को बीमारियों का न्योता दे रहा है वाटर कूलर की पिछले काफी समय से साफ सफाई ना होने के कारण उसके पानी में गंदगी जमा हो गई हैं सचिवालय में आने वाले लोगों को पानी की सुविधा मिल सके इसके लिए विभाग द्वारा वाटर कूलर लगाया गया है लेकिन उसकी देखरेख और साफ-सफाई पर काफी समय से ध्यान नहीं दिया जिसके चलते उसमें जमा गंदा पानी को लोग पीने को मजबूर हो रहे हैं ग्रामीणों का कहना है कि सीएससी सेंटर सचिवालय और कई अन्य स्थानों पर आने वाले लोग इस पानी का पीने के लिए इस्तेमाल करते हैं स्थानीय निवासियों का कहना है वाटर कूलर का पानी बहुत ही बदबूदार है बार-बार शिकायत करने पर भी किसी ने इस ओर ध्यान नहीं दिया वाटर कूलर में बहुत सारे मच्छर अन्य जीव हुए पड़े हैं लेकिन कोई समस्या को सुनने को तैयार नहीं है इस बारे में जब ग्राम सचिव मुकेश कुमार से बात की गई तो उन्होंने बताया कि वाटर कूलर का एस्टीमेट भेज दिया है और जब वह पास हो कर आएगा तो इसे बदलवा दिया जाएगा आपको बता दें कि सचिव महोदय वाटर कूलर को बदलने का इंतजार तो कर रहे हैं लेकिन किसी ने इसकी साफ सफाई करने करने की ओर ध्यान नहीं दिया कि जब तक वाटर कूलर नया आए तब तक लोग पुराने वाटर कूलर का पानी पीने को मजबूर हो रहे हैं लोगों का कहना है कि जब सीएम गोद लिए हुए गांव का यह हाल है तो हरियाणा के अन्य स्थानों पर स्थिति क्या होगी बात का सहज ही अनुमान लगाया जा सकता है