कृषि क्षेत्र के उत्थान के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने लाभार्थियों को लोन बांटे
कृषि क्षेत्र के उत्थान के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने लाभार्थियों को लोन बांटे
बराड़ा, (जयबीर राणा थंबड़)। कृषि क्षेत्र के उत्थान के लिए सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की बराड़ा शाखा ने लाभार्थियों को लोन बांटे। इस अवसर पर चंडीगढ़ से वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद कुमार जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। मुख्य अतिथि ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के उच्च कार्यालय द्वारा बराड़ा शाखा में कृषि क्षेत्र के उत्थान के लिए एग्रीकल्चर इनफरास्ट्रक्चर फंड की स्कीम के तहत पोस्ट हार्वेस्टीग योजना के तहत सेंट्रल बैंक की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत मिलने वाले लाभ से किसानों को अवगत कराया। सेंट्रल बैंक के वरिष्ठ क्षेत्रीय प्रबंधक अरविंद कुमार  जी ने लाभार्थियों को लोन बांटे। उन्होंने बैंक द्वारा दी जाने वाले प्रक्रिया शुल्क पर मिलने वाली राहत के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने जन सुरक्षा अभियान के बारे में अवगत कराया जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा एवं जीवन बीमा के लाभ के बारे में बताया गया साथ ही उन्होंने लोन और डिपॉजिट संबंधी मिस कॉल फैसिलिटी के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि यदि कोई ग्राहक जमा खाते के संबंधित कोई जानकारी लेना चाहते हैं तो वह दिए गए नंबर 922 350 2222 और लोन से संबंधित नंबर 922 390 1111 पर मिस कॉल दें, हमारे उच्च कार्यालय से उन्हें खुद जानकारी देने के लिए कॉल आएगा। इसके अलावा उन्होंने हाउसिंग लोन पर 100% और एमएसएमई लोन पर 50% तक प्रोसेसिंग चार्ज की छूट के बारे में अवगत कराया। उन्होंने यह भी बताया कि 1 करोड़ से ऊपर के एमएसएमई लोन में 7 परसेंट तक का कम से कम ब्याज सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया द्वारा प्रदान किया जाएगा। इस अवसर पर उनके साथ निशांत रंजन जी चीफ मैनेजर क्रेडिट डिपार्टमेंट चंडीगढ़ तथा चीफ मैनेजर प्रभाकर आचार्य शाखा प्रबंधक बराड़ा व अमली से आदित्य सूर्या, धीन से सिद्धार्थ, उगाला से शाखा प्रबंधक संजीव कुमार भोला व सहायक प्रबंधक मनप्रीत सिंह, नारायणगढ़ शाखा से हर्षवर्धन, सोहाना से राजिन्द्र नागपाल सहित अन्य बैंक कर्मचारी व किसान उपस्थित रहे।