मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बयान पर हो कार्रवाई : अनिल नांदल उर्फ बल्लू
मुख्यमंत्री मनोहर लाल के बयान पर हो कार्रवाई : अनिल नांदल उर्फ बल्लू

लाठी गोली से किसानों की आवाज को नहीं दबा सकती सरकार : अनिल नांदल

रोहतक।(जयबीर राणा थंबड़) मुख्यमन्त्री ने लोगों को कहा कि जैसे को तैसा, लठ उठा लो और मुकाबला करो। जेल जाओगे तो नेता बन जाओगे। मुख्यमंत्री खट्टर के इस बयान को लेकर भारतीय किसान यूनियन अंबावता के प्रदेश अध्यक्ष अनिल नांदल उर्फ बल्लू प्रधान ने कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति को ऐसी भाषा शोभा नहीं देती, ऐसे बयानों से हरियाणा में तनाव बढ सकता है और आपस में लड़ाई भी हो सकती है। बल्लू प्रधान ने मुख्यमंत्री के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की है। इसके साथ-साथ उन्होंने लखीमपुर खीरी में किसानों की निर्मम हत्या करने पर दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द कड़ी कार्रवाई करने की मांग उठाई है।
बल्लू प्रधान ने कहा कि इस तरह भाजपा सरकार लाठी गोली से किसानों की आवाज को दबा नहीं सकती। हर हाल में यह कृषि कानून केंद्र सरकार को रद्द करने होंगे, तभी ये किसान आन्दोलन समाप्त होगा।