बराड़ा: (जयबीर राणा थंबड़)बराड़ा की बेटी आईएएस डा. अक्षिता गुप्ता के आज बराड़ा पहुंचने पर बराड़ा क्षेत्र की विभिन्न संस्थाओं ने डा. अक्षिता गुप्ता का सम्मानित किया। विभिन्न संस्थाओं ने मिलकर डा. अक्षिता के बराड़ा आगमन पर गाड़ी में बराड़ा के मुख्य बाजार में  स्वागत के तौर पर सम्मान यात्रा निकाली। इस दौरान कई समाजसेवियों ने बराड़ा की बेटी के आगमन पर जगह-जगह फूल मालाएं पहना कर स्वागत किया। साईं एंजल्स पब्लिक स्कूल के बच्चों ने डॉ आक्षिता गुप्ता के आगमन पर सांस्कृतिक कार्यक्रम  की  प्रस्तुति पेश कि जिससे सभी सामाजिक संस्थाएं व मंच पर उपस्थित लोग मंत्रमुग्ध हो गए  इस अवसर पर अक्षिता के दादा रामचंद्र गुप्ता, उनकी दादी, पिता पवन गुप्ता, माता मीना गुप्ता व भाई शिशिज गुप्ता उनके साथ मौजूद रहे। इसके उपरांत डा. अक्षिता गुप्ता को अग्रवाल धर्मशाला में आयोजित सम्मान कार्यक्रम में सभी संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने मूमेंटो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में एसडीएम बराड़ा गिरिश चावला मुख्यातिथि के तौर पर उपस्थित रहे। कार्यक्रम में एसडीइस अवसर पर लाला लाजपत राय वरिष्ठ नागरिक संस्था, प्रयास समाज सेवा संस्थान, रोटरी क्लब बराड़ा, जिला युवा विकास संगठन, अग्रवाल सभा बराड़ा, श्री गोबिंद गौशाला बराड़ा, उम्मीद फाऊंडेशन, अग्रवाल वैश समाज मुलाना, भारत विकास परिषद , हरियाणा समाज सेवा केन्द्र, लायंस क्लब बराड़ा आदि ने बराड़ा की बेटी को सम्मानित किया। इस अवसर पर डा. अक्षिता गुप्ता ने कहा कि कोई भी काम मुश्किल नही होता बस उनके लिए मेहनत करने की जरूरत होती है। उन्होंने कहा कि हमे जीवन में अपना लक्ष्य निर्धारण करना चाहिए और उस लक्ष्य को पाने के लिए दिल से महनत करनी चाहिए। इस अवसर पर रघुबीर सिंह, हरपाल सिंह, विशाल सिंगला, तरूण कौशल, कपिल जैन, राजकुमार सांगवान, बलवंत मेहता, राजेश सिंगला, पिंटू राणा आदि उपस्थित रहे।
बराड़ा की सभी संस्थाओं ने एकत्रित होकर आईएएस डॉ अक्षिता गुप्ता को किया सम्मानित
 • Aankhen crime par