ट्रैक्टर ट्रॉली में महिला ने बच्चे को जन्म दिया*
*ट्रैक्टर ट्रॉली में महिला ने बच्चे को जन्म दिया*

*कई घंटे इंतजार के बाद भी नहीं पहुंची जननी एक्सप्रेस*

*पन्ना*

*जिला चिकित्सालय इन दिनों खुद बीमार चल रहा है कई बार यहां पर बड़ी-बड़ी लापरवाहिया सामने आ चुकी हैं। बावजूद इसके स्वास्थ्य विभाग प्रबंधन में सुधार देखने को नहीं मिल रहा है अभी कुछ दिन पूर्व ही एंबुलेंस ना मिलने की वजह से दुर्घटनाग्रस्त हुए मजदूर को कई घंटों तक तड़पना पड़ा था और आज फिर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही के चलते एक गर्भवती महिला की जान पर बन आई। मामला अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से महज 10 किलोमीटर दूर बसे देवगांव का है जहां पर एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा उत्पन्न हुई जिसके बाद परिजनों ने एंबुलेंस को फोन किया लेकिन तकरीबन 2 घंटा बीत जाने के बाद भी जब एंबुलेंस नहीं आई और महिला की हालत बिगड़ने लगी तो परिजन ट्रैक्टर की ट्राली में उस महिला को अजयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराने के लिए ले आए जहां सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचने के पहले ही महिला ने ट्रैक्टर की ट्राली में ही बधो को जन्म दे दिया। हालांकि जधाा-बधाा दोनों स्वास्थ बताये जा रहे है लेकिन इस तरह की घटनाओं से सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जमीनी हकीकत की पोल जरूर खुल जाती है।*

*स्वजनों की माने तो कई बार एंबुलेंस को फोन लगाया गया चालक के द्वारा 10 मिनट कहकर 2 घंटे का समय निकाल दिया इसके बाद परिजनों के द्वारा कई बार फोन लगाया गया लेकिन एंबुलेंस नहीं पहुंची महिला की हालत बिगड़ते देख किसी तरह परिजन ट्रैक्टर की ट्राली में उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाए जहां बीच रास्ते में ही ट्राली में महिला ने बधो को जन्म दे दिया, वहीं इस पूरे मामले पर जिम्मेदार अधिकारी राटा-रटाया जवाब देते हुए मामले से अपना पल्ला झाड़ते नजर आए*