मण्डलायुक्त ने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति का लिया जायजा
कौशाम्बी, की खबरें
मण्डलायुक्त ने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज का निरीक्षण कर निर्माण कार्य की प्रगति का लिया जायजा

पार्किग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के दिये निर्देश

निर्माण कार्यो में तेजी से प्रगति लाने के दिये निर्देश

मैनपावर बढ़ाने एवं डबल शिफ्ट मे निर्माण कार्य करने के दिये निर्देश

मण्डलायुक्त ने जिला अस्पताल का किया निरीक्षण

मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध कराने के दिये निर्देश

         मण्डलायुक्त, प्रयागराज मण्डल, प्रयागराज श्री संजय गोयल ने शनिवार को निर्माणाधीन मेडिकल कालेज, कादीपुर का निरीक्षण कर निर्माण कार्या की प्रगति का विस्तृत जायजा लिया। निरीक्षण के दौरान प्रोजेक्ट मैनेजर ने मण्डलायुक्त को बताया कि अप्रैल 2021 मे निर्माण कार्य प्रारम्भ किया गया है एवं नवम्बर 2022 मे कार्य पूर्ण किया जाना है। 03 ठेकेदार कार्य कर रहे हैं एवं 120 मैनपावर लगाये गये हैं। मेडिकल कॉलेज में मेन बिल्डिंग सहित गर्ल्स हास्टल, ब्यायज हास्टल एवं प्राचार्य रेजीडेन्स सहित आदि का निर्माण कार्य कराया जाना है।
मण्डलायुक्त ने निर्माणाधीन मेडिकल कालेज के मॉडल का अवलोकन करते हुए सब स्टेशन को इन्ट्री गेट के पास रखे जाने पर कहा कि इसे किसी दूसरे स्थान पर शिफ्ट करने के निर्देश दिये तथा पार्किगं की व्यवस्था न किये जाने पर कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए पार्किगं की बेहतर व्यवस्था सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये।
        मण्डलायुक्त द्वारा निर्माण कार्यो में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया कि वर्षा के कारण निर्माण कार्य में प्रगति नही हो पा रही थी, अब निर्माण कार्य को तेजी से पूर्ण कराया जायेगा। उन्होंने मेन बिलि्ंडग, पानी की टंकी एवं सीवरेज सहित अन्य समान्तर कार्यों के निर्माण कार्य को प्रारम्भ न किये जाने तथा निर्माण कार्यो में अपेक्षित प्रगति न पाये जाने पर निर्देश दिये कि कार्यो में तेजी से प्रगति लाने हेतु और अधिक मैन पावर बढाये जाय एवं डबल शिफ्ट में कार्य कराया जाय। इसके साथ ही उन्होनें निर्देश दिये कि यह सुनिश्ति किया जाय कि कार्य एक भी दिन रूकने न पाये। उन्होनें कहा कि आगामी माह में उनके द्वारा पुनः निरीक्षण करने पर कार्य में प्रगति न पाये जाने पर सम्बन्धित के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उन्हांने जिलाधिकारी से कहा कि निर्माण कार्यो की लगातार निगरानी करते हुए कार्या में प्रगति सुनिश्चित करायें।
       तत्पश्चात मण्डलायुक्त द्वारा जिला अस्पताल में निर्माणाधीन मेडिकल कालेज की बिलि्ंडग का भी निरीक्षण कर विस्तृत जायजा लिया गया। उन्होंने पार्किंग की व्यवस्था न किये जाने पर नाराजगी प्रकट करते हुए पार्किंग की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिये।  उन्होने सी0एम0एस0 को जिला अस्पताल परिसर में स्थित पार्क को नगर पालिका द्वारा मेन्टेन कराये जाने के निर्देश दिये। उन्होनें पीकू वार्ड का निरीक्षण कर सभी व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं अवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उन्होने डेगू सहित अन्य वेक्टर जनित वीमारियों की रोकथम हेतु किये जा रहे कार्यों एवं डेगू के जांच की व्यवस्था की भी जानकारी प्राप्त की।
मण्डलायुक्त ने मरीजों के परिजनो से उपलब्ध करायी जा रही चिकित्सीय सुविधाओं की जानकारी प्राप्त करने पर बताया गया कि बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है। उन्होनें सी0एम0एस0 को निर्देश दिये कि मरीजों को बेहतर चिकित्सीय सुविधा उपलब्ध करायी जाय तथा यह सुनिश्चित किया जाय कि किसी भी मरीज को बाहर से दवा न लिखी जाय। मरीज द्वारा बाहर से दवा लिखे जाने की शिकायत पर उन्होने सम्बन्धित चिकित्सक से स्पष्टीकरण प्राप्त करने के निर्देश दिये। उन्होनें जिलाधिकारी से कहा कि जिला अस्पताल का नियमित आकस्मिक निरीक्षण कराकर सभी व्यवस्थाओं को सुनिश्चित कराया जाय। 



राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती
पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का किया गया आयोजन

जिलाधिकारी ने महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र का अनावरण एवं माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन किया अर्पित

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयन्ती के अवसर पर जनपद में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी द्वारा कलेक्ट्रेट प्रांगण मे ध्वजारोहण किया गया तथा कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में आयोजित समारोह में महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के चित्र का अनावरण एवं माल्यार्पण कर श्रद्धासुमन अर्पित किया गया।
गोष्ठी को सम्बोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि हम सभी को महात्मा गांधी जी एवं लाल बहादुर जी के जीवन आदर्शों एवं दर्शन को अपने जीवन में उतारना चाहिए। महात्मा गांधी जी ने जितनी बाते कही हें, उसे अपने जीवन मे भी उतारा है। गांधी जी ने सत्य एवं अहिसा का अनुपालन किया। उन्होने कहा कि लाल बहादुर शास्त्री जी की सादगी अनुकरणीय है। लाल बहादुर शास्त्री जी के सादगी भरे जीवन से सीख मिलती है कि हम सब चाहे जिस मुकाम पर पहुंच जायें, हमे जमीन से जुड़ा रहना चाहिए। उन्होने कहा कि हम सब लोगों को सरकार द्वारा संचालित योजनाओं का लाभ शीघ्रता से पात्र व्यक्तियों तक पहुंचायें, यही इन महापुरूषों की सच्ची श्रद्धान्जलि होगी। उन्हांने कहा कि हम सभी को अपने दायित्यों का निर्वहन जिम्मेदारीपूर्वक करना चाहिए।
गोष्ठी के सम्बोधित कर अपर जिलाधिकारी श्री जयचन्द पाण्डेय, उपजिलधिकारी श्रीमती ज्योति मौर्या एवं  हयातुल्ला चतुर्वेदी ने महात्मा गांधी एवं लाल बहादुर शास्त्री जी के आदर्शो एवं जीवन पर विस्तृत प्रकाश डाला।
जिलाधिकारी ने छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाण पत्र किये गये वितरित

समाज कल्याण विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट स्थित सम्राट उदयन सभागार में छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण दिवस का आयोजन किया गया। जिलाधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित छात्र-छात्राओं को छात्रवृत्ति स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरित किये। कार्यक्रम में कस्तूरबा गांधी गर्ल्स इंटर कालेज भरवारी, धर्मा इंटर कालेज कड़ा, श्री दुर्गा देवी इंटर कालेज ओसा, विट्ठल भाई पटेल इंटर कालेज उदहिन एवं दिलीप सिंह इंटर कालेज बाकरगंज गोराजू के छात्र-छात्रायें उपस्थित थीं।
समाज कल्याण अधिकारी ने बताया कि निदेशालय स्तर से अनु0जाति पूर्वदशम छात्रवृत्ति के 431 छात्र-छात्राओ को लाभान्वित किया गया है। इसी प्रकार सामान्य वर्ग पूर्वदशम छात्रवृत्ति के कुल 94, अन्य पिछड़ा वर्ग पूर्वदशम छात्रवृत्ति के 496 एवं अल्पसंख्यक वर्ग के 33 छात्र-छात्राओ को लाभान्वित किया गया है।  
 यूपी स्टेट से मिडिया प्रभारी पवन मिश्रा की रिपोर्ट