बगडोना वन भूमि पर लग रहे व्यवसायिक मेगा मार्ट का व्यापारी संघो ने किया विरोध
बगडोना वन भूमि पर लग रहे व्यवसायिक मेगा मार्ट का व्यापारी संघो ने किया विरोध

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

बधुवार को बगडोना हवाई पट्टी पर नगर पालिका क्षेत्र सारणी के अंतर्गत बगडोना व्यापारी संघ, कालीमाई व्यापारी संघ, सतपुड़ा व्यापारी संघ एवं साप्ताहिक खुदरा व्यापारी कल्याण समिति के सैकड़ों सदस्यों की उपस्थिति में पाथाखेड़ा चौकी प्रभारी को कलेक्टर के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन के माध्यम से व्यापारी संघ द्वारा कहा गया कि बगडोना वन भूमि हवाई पट्टी पर अनाधिकृत रूप से व्यवसायिक बाजार लगाया जा रहा है जिसका नगर के चारों व्यापारी संघ विरोध करते हैं। उक्त भूमी वन विभाग की है जिस पर एक प्रतिष्ठित अखबार की आड में अतिक्रमण कर व्यवसायिक मेगा मार्ट लगाया जा रहा है एव व्यपारी संघ के अध्यक्ष को शहर को उजाड़ने एव धमकी दी जा रही है। पूर्व में भी इसकी शिकायत की जा चुकी है। वन विभाग द्वारा आश्वस्त किया गया था कि वन भूमि की जमीन में व्यवसायिक मेगा वार्ट नहीं लगने दिया जाएगा किंतु वन विभाग के लचर रवैया के कारण बगडोना वन भुमि के बडे हिस्से पर व्यवसायिक बाजार लगाया जा रहा है। व्यापारियों ने आरोप लगाया कि शासन प्रशासन के लोग कोरोना का बहाना बनाकर सारनी पाथाखेड़ा शोभापुर के साप्ताहिक बाजार को रोक लगा रखी है शादियों के कार्यक्रम में कोरोना की गाइडलाइन को सख्ती से पालन करने का निर्देश देते दूसरी तरफ व्यवसायिक मेगा मार्ट जैसे मेला को लगाने के अनुमती देकर क्षेत्र के व्यापारियों के साथ छलावा किया जा रहा है जिसकी व्यापारी संघ द्वारा घोर निंदा की जाती है। पिछले कई वर्षों से सारणी नगर पालिका क्षेत्र से पलायन करती जनता के कारण क्षेत्र का व्यापार बुरे दौर से गुजर रहा है उस पर दिवाली के त्यौहारी सीजन में व्यापक स्तर पर व्यवसाई बाजार लगाने से क्षेत्र के व्यापारियों की आर्थिक स्थिति और ज्यादा बिगड़ जाएगी। अगर उक्त भूमि पर मीना बाजार लगता है तो इसका विरोध हर स्तर पर जाकर किया जाएगा ।