नवदुर्गा महोत्सव पर मनोकामना पूर्ण होने के उपलक्ष में चढ़ाया नेजा राधा कृष्ण की झांकी देख मोहित हुए दर्शक
जसराना क्षेत्र के कस्बा पाढम में नवदुर्गा महोत्सव के उपलक्ष में माताटीला धाम पर मनोकामना पूर्ण होने के परपज से गाजे-बाजे और राधा कृष्ण की झांकियों के साथ नेजा चढ़ाते लोग झांकियां देख मनमोहित हो गए युवा एवं महिलाएं देवी संगीत में झूम उठे माताटीला धाम पर विभिन्न स्थानों से कई एक नेजा चढ़ाए गए नेजाओ मे कहीं राधा कृष्ण की झांकियां तो कहीं आर्केस्ट्रा और डीजे पर देवी संगीत की धूम मची रही
रिपोर्ट कैलाश राजपूत