हाईस्कूल फुटबाल ग्राउंड सारनी से गोल पोस्ट चोरी होने को लेकर उत्कल स्पोर्ट्स ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन।
हाईस्कूल फुटबाल ग्राउंड सारनी से गोल पोस्ट चोरी होने को लेकर उत्कल स्पोर्ट्स ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन।

बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

विद्युत नगरी में आए दिन एमपीईबी की खाली क्वार्टर से स्क्रैप चोरी हुआ करता था लेकिन अब चोरों के हौसले इतने बुलंद हो गये हैं कि खिलाड़ियों के खेल मैदान में लगे गोल पोस्ट पर ही हाथ साफ कर दिया, जिससे खिलाड़ियों में नाराजगी देखने को मिल रही है। उत्कल स्पोर्ट जयंत क्लब सारनी के खिलाड़ियों ने शुक्रवार को थाना सारनी में आदित्य सेन को ज्ञापन सौंपकर चोरी की घटना के बारे में बताया की सारनी के हाईस्कूल फुटबाल ग्राउंड मे विगत एक दिन पूर्व की रात्री को फुटबाल ग्राउंड से पोल गोल पोस्ट अज्ञात चोरों द्वारा चोरी किया गया है जिससे खिलाडियो में आक्रोश है। सारनी के सभी खिलाड़ियों ने मांग की है कि इसकी जांच कर उचित कार्यवाही की जाए। इससे पूर्व भी खेल
मैदान से गोल पोस्ट और अन्य खिलाडियो से जुड़ी सामग्री चोरी हुई है। जिसकी सुचना पुलिस को पूर्व में भी दी जा चुकी है किन्तु पुलिस द्वारा चोरो के खिलाफ कोई ठोस कार्यवाही न करने पर चोरो के हौसले लगातार बुलंद हो रहे है। हाईस्कूल फुटबाल ग्राउड में हुई चोरी का खुलासा कर खिलाड़ियो को (गोल पोस्ट) वापस दिलाएं जाए नहीं तो शहर के सभी खिलाडीगण, खेल प्रेमी, सामाजिक कार्यकर्ता आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। इस अवसर पर उत्कर्ष स्पोर्ट्स के कुबेर डोंगरे, रंजीत डोंगरे, कीर्ति नायक, रवि सिंदूर, हितेन सिंदूर, शफात खान, निखिल सोना, लखबीर डोंगरे, हितेश सिंदूर, सुंदरम नागेश, सावन सिंदूर, कबीर सिंदूर, डाइची महानंद सहित खिलाड़ी उपस्थित थे।