दशहरा मैदान में रावण दहन की तैयारियां अन्तिम दौर मे।
दशहरा मैदान में रावण दहन की तैयारियां अन्तिम दौर मे।

दशहरे पर  होगा विशाल रावन का दहन।


पाथाखेडा। कैलाश पाटील

कोयलांचल क्षेत्र में स्थित दशहरा मैदान फुटबॉल ग्राउंड में प्रतिवर्ष अनुसार इस वर्ष भी कोरोना की गाइडलाइन को ध्यान में रखते हुए सद्भावना नव दुर्गा उत्सव समिति द्वारा रावण के पुतले का दहन रंगारंग आतिशबाजीयों एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ विजयदशमी के दिन 15 अक्टूबर को किया जाएगा। कार्यक्रम की शुरुआत आरती के पश्चात शाम 7 बजे की जायेगी और  साथ ही विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन समिति के द्वारा किया जाएगा।

विगत 17 वर्षों से पाथाखेड़ा के फुटबॉल ग्राउंड दशहरा मैदान में मां जगत जननी की स्थापना के साथ विशाल रावण का दहन सद्भावना नवदुर्गा उत्सव समिति करते आ रही है विगत वर्ष की तरह इस वर्ष भी दशहरे के पावन पर्व पर रावण के पुतले का दहन किया जाएगा। जिसको लेकर तैयारी अंतिम दौर में है। समिति के संरक्षक रंजीत सिंह अध्यक्ष लक्ष्मण साहू नंदकिशोर साहू संजय प्रजापति और प्रदीप झा ने बताया कि रावण का निर्माण मुख्य रूप से सिद्धनाथ साहू और समिति के सदस्य मिलकर करते हैं कोई बाहरी व्यक्ति के द्वारा रावण का निर्माण नहीं करवाया जाता है। समिति के पदाधिकारियो ने बताया कि इस रावण को तैयार करने में समिति के छोटे से लेकर बड़े सदस्यों का अहम योगदान रहता है और रावण दहन का कार्यक्रम विभिन्न अतिथियो की उपस्थिति मे संपन्न किया जाता है। वही समिति के प्रदीप झा का कहना था, कि समिति के सदस्य सिद्धनाथ साहू, अखिलेश साहू, रानू साहू, कैलाश पाटिल और अन्य सभी सदस्यों ने मिलकर इस रावण को तैयार करने में अपना समय दिया और अन्य सभी कार्यक्रम में भी बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना विशेष योगदान रहता है।
Popular posts
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र