विशेष स्वच्छता अभियान के तहत होशंगाबाद नगर में सघन साफ-सफाई जारी

 विशेष स्वच्छता अभियान के तहत होशंगाबाद नगर में सघन साफ-सफाई जारी



अभियान के दूसरे दिन 172 टन कचरे का किया गया निपटान

 

कलेक्टर नीरज कुमार सिंह की पहल पर होशंगाबाद नगर को साफ स्वच्छ बनाने के लिए चलाएं जा रहे विशेष स्वच्छता अभियान के तहत सघन साफ-सफाई तेजी से जारी है। अभियान के दूसरे दिन बुधवार को  नियुक्त  सभी सेक्टर और नोडल अधिकारियों एवं नगरपालिका के टीम द्वारा नगर में विशेष सफाई अभियान चलाकर 86 ट्रिप के माध्यम से 172 टन कचरा निकाला गया। इस दौरान सभी वार्डो, सड़को की सफाई के अतिरिक्त बड़े नाले नालियों एवं खाली प्लाटों के सफाई का कार्य भी किया गया। जिससे शहर दीपावली त्यौहार में साफ एवं स्वच्छ बना रहे। मुख्य नगरपालिका अधिकारी सुश्री माधुरी शर्मा ने बताया कि  बताया कि 11 जेसीबी, ट्रैक्टर ट्रालियों और नगरपालिका के 6 वाहनों के माध्यम से निरंतर यह कार्य किया जा रहा है। अभियान के तहत  दीपावली से पूर्व 3 नवंबर तक नियमित साफ-सफाई के अलावा काफी समय से जाम पड़े नाले नालियों, कचरे के ढेरों तथा खाली प्लाटों पर पड़े मलबे को हटाने का कार्य किया जाएगा।  साथ ही निर्माण कार्य का मलबा भी हटाया जाएगा तथा कचरा करने, कचरा फैककर नालियों को जाम करने वालों के खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई भी की जायेगी।  अभियान में नियुक्त सभी 11 दलों के सेक्टर एवं नोडल अधिकारी द्वारा अपने अपने कार्य क्षेत्र पर पहुंच कर सुबह से सफाई अभियान का प्रभावी ढंग से संचालन किया जा रहा है।


इन क्षेत्रों में की गई सघन साफ-सफाई


 अभियान के दूसरे दिन वार्ड नंबर 22, वार्ड नंबर 9 , पीडब्ल्यूडी कॉलोनी, किरण होटल , ग्वालटोली वार्ड नंबर 24, रसूलिया मेन रोड गीताभवन के पास नाले की सफाई, आजमगढ़ पुलिया की सफाई, आनंद विहार कॉलोनी सेठ गुरु प्रसाद स्कूल का नाला, महावीर टॉकीज का कचरा, वार्ड नंबर 13 शांति नगर , वार्ड नंबर 14, वार्ड नंबर 1 गांधी पार्क के पास वाला नाला , आनंद नगर नाले की सफाई और शहर के अन्य स्थानों पर भी साफ सफाई की गई। सभी सेक्टर अधिकारियों का दल पैदल भ्रमण पर निकला और अपने क्षेत्रों में व्यवस्था को दुरुस्त करने के निर्देश दिये। 

     आज अभियान में निगरानी समिति में वार्ड नंबर 1 से 3 तक उपयंत्री आरुषि रिछारिया, 4 से 6 तक कार्यपालन यंत्री रमेश चंद शुक्ला, 7 से 9 तक उपयंत्री श्वेता सुमन, 10 से 12 तक उपयंत्री प्रतिमा बेलिया, 13 से 15 तक कार्यालय अधीक्षक प्रशांत जैन, 16 से 18 तक महेंद्र सिंह तोमर , 19 से 21 तक पंकज बरगले, 22 से 24 तक बसंत रावत, 25 से 27 तक शेख अकबर खान , 28 से 30 तक विष्णु प्रसाद यादव , 31 से 33 तक बृजेश सारवान को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया जिस के मार्गदर्शन में विशेष स्वच्छता अभियान का कार्य किया गया 

      मुख्य नगरपालिका अधिकारी माधुरी शर्मा द्वारा शहरवासियों से भी अनुरोध किया गया है कि वे विशेष स्वच्छता अभियान में प्रशासन को सहयोग करें ताकि नगर को साफ-सुथरा बनाने में तेजी से काम किया सके।