महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर करेंगे सेवाकार्य
*महापुरुषों के जीवन से प्रेरणा लेकर करेंगे सेवाकार्य*
*जनपरिषद के सदस्यता अभियान का आगाज, वृद्धाश्रम में फल वितरण*

 कटनी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के जीवन से हमे प्रेरणा ग्रहण करना चाहिये। सादगी को अपने जीवन मे अपनाते हुए दोनों महापुरुषों ने राष्ट्र के लिए अपने जीवन को समर्पित कर दिया। महात्मा गांधी ने साउथ अफ्रीका में हुए अपने अपमान को देश के स्वाभिमान से जोड़ते हुए इसे आजादी का अस्त्र बनाया तो लालबहादुर शास्त्री ने जय जवान जय किसान का नारा देते हुए सीमा में तैनात जवानों और देश के भीतर रहने वाले किसानों को सम्मान दिया। यह बात साहित्यिक, सांस्कृतिक एवं सामाजिक चेतना की प्रतीक संस्था जनपरिषद की विचार गोष्ठी में प्रतिष्ठित कवि मंनोहर मनोज, वरिष्ठ पत्रकार सुरेश सोनी, लेखिका एवं कवियत्री सावित्री तिवारी सहित अन्य वक्ताओं ने कही। इसके पहले संरक्षक मंडल के सदस्यों ने गांधी जी एवं शास्त्री जी के चित्र पर माल्यार्पण किया। वक्ताओं ने यह भी कहा कि महापुरुषों के सिद्धान्त आज भी प्रासंगिक हैं और इन्ही रास्तों के सहारे हम सामाजिक समानता और भेदभाव रहित भारत के निर्माण की ओर आगे बढ़ सकते हैं। 
  गांधी-शास्त्री जयंती के इस अवसर पर इंडियन कॉफी हाउस में जनपरिषद कटनी चैप्टर की बैठक का आयोजन भी किया गया। बैठक में नारी शक्ति को महत्व देते हुए संस्था की वूमन विंग की पदाधिकारियों को ही अतिथि की आसंदी पर विराजमान कराया गया। जनपरिषद वूमन विंग की राष्ट्रीय सचिव शिल्पी सोनी, श्रीमती सावित्री तिवारी, नीलम जगवानी, रीता बर्मन, रश्मि बरसैयां, ऊषा पमनानी, दीपिका पांडेय, गीतांजलि श्रीवास्तव एवं अनामिका सोनी को मंचासीन कराया गया। जनपरिषद के प्रांतीय सचिव एवं कटनी चैप्टर के प्रभारी आशीष सोनी के संचालन में आयोजित बैठक में परिषद के साथी भाई नित्यानंद पाठक ने जनपरिषद के भोपाल कार्यालय द्वारा सदस्यता शुल्क को लेकर जारी की गई गाइड लाइन की जानकारी से सभी सदस्यों को अवगत कराया। भाई अजय खरे पंकज ने बताया कि शीघ्र ही बैंक में जनपरिषद कटनी चैप्टर का अकाउंट खोला जा रहा है जिसमे सदस्यता से प्राप्त राशि जमा होगी। उन्होंने बताया कि डिस्ट्रिक्ट चैप्टर के लिए वार्षिक सदस्यता शुल्क 1000 रुपये तथा प्रांतीय और राष्ट्रीय पदाधिकारियों के लिए 2000 रुपये निर्धारित किया गया है। सदस्यगण सीधे बैंक में भी सदस्यता की राशि जमा करा सकते हैं। जनपरिषद कटनी चैप्टर के अध्यक्ष मनोज बर्मन ने बताया कि नियमानुसार सदस्यता शुल्क की कुल जमा राशि मे से आधी राशि केंद्रीय कार्यालय भोपाल को भेजना होगी तथा शेष आधी राशि जिला स्तर पर संस्था की गतिविधियों के संचालन के लिए बैंक में जमा रहेगी, जिससे कार्यक्रमों एवं समाजसेवा से जुड़े अन्य कार्य संचालित किए जा सकेंगे। बैठक में सदस्यों ने संस्था के आगामी कार्यक्रमों और एजेंडे को लेकर अपने अपने सुझाव रखे। भविष्य में होने वाली गतिविधियों की रूपरेखा भी तय हुई, किंतु पहला फोकस सदस्यता अभियान पर रहेगा। 
  बैठक में जनपरिषद के पूर्व जिलाध्यक्ष राजेश श्रीवास्तव प्रखर ,वीडी तिवारी, आदेश खरया, आशीष रैकवार, प्रताप सुंदरानी, राजेश बरसैयां, रोहित सेन, शशिकांत दुबे, शरद सोनी सहित अन्य सदस्यों की मौजूदगी रही। नए सदस्यों के रूप में शरद सोनी एवं अनामिका सोनी ने जनपरिषद की सदस्यता ग्रहण की। राजेश श्रीवास्तव प्रखर एवं गीतांजलि श्रीवास्तव ने पूरी ऊर्जा के साथ कार्य करने की प्रतिबद्धता दोहराई। अंत मे शशिकांत दुबे ने गांधी जी के प्रिय भजन रघुपति राघव राजाराम की प्रस्तुति दी। आभार प्रदर्शन श्रीमती रीता बर्मन ने किया। 

*वृद्धाश्रम में फल वितरण*

 बैठक के बाद जनपरिषद के सदस्यों ने सेवा कार्यों की श्रृंखला में बच्चन नायक वृद्धाश्रम जाकर बुजुर्गों को फल वितरित किये। आश्रम की संस्थापक श्रीमती सरोज नायक ने इस अवसर पर जनपरिषद के कार्यों की सराहना की।