थाने का मुंशी बना न्यायधीश
*थाने का मुंशी बना न्यायधीश*

*दो भाईयों के बीच हुए झगड़े को मुंशी ने पंद्रह सौ रुपए लेकर जबरन कराया समझौता*

*प्रयागराज।**पूरामुफ्ती थाना में फरियादियों को न्याय मिलना अब असंभव हो गया है। न्याय दिलाने के बजाए विपक्ष से मिलकर रुपए लेकर पुलिस द्वारा जबरन समझौता करा दिया जाता है जिससे अधिकतर फरियादियों को इस थाने से निष्पक्ष न्याय नहीं मिल पाता। दो भाईयों के बीच हुए झगड़े को थानाध्यक्ष की गैर मौजूदगी में पूरामुफ्ती थाने का मुंशी विपक्ष से मिलकर पंद्रह सौ रुपए लेकर पीड़ित पक्ष को पुलिसिया रौब दिखा कर दोनों पक्ष के बीच जबरन समझौता कराकर घर भेज दिया जबकि अभी भी दोनो पक्ष के बीच झगड़े की आशंका बनी हुई है। 

पूरामुफ्ती थाना क्षेत्र के गोहमलवा गांव निवासी दो भाईयों के बीच हुए आपसी विवाद को लेकर पीड़ित पक्ष ने डायल 112 को फोन लगाकर आपात सहायता की मांग की जिससे चंद मिनटों में डायल 112 के सिपाहियों ने पहुंच कर दोनो पक्ष को पूरामुफ्ती थाना लाए और वहीं छोड़कर चले गए। कानूनी कार्यवाही करने के बजाए थानाध्यक्ष की गैर मौजूदगी में थाने में मौजूद मुंशी ने विपक्ष से मिलकर पंद्रह सौ रुपए ले लिया और पीड़ित पक्ष के ऊपर दबाव बनाना शुरू कर दिया और दोनों लोगों का सादे पन्ने पर दस्तकत करवा कर घर भेज दिया।

चायल तहसील से अम्बिकेश पाण्डेय की रिपोर्ट