जनता कालेज में हरियाणा दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा कल
जनता कालेज में हरियाणा दिवस पर रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम होगा कल


चरखी दादरी (उमेश सतसाहेब)


चरखी दादरी- रविवार 31 अक्तूबर को शाम साढ़े पांच बजे हरियाणा दिवस के अवसर पर दादरी जनता कालेज ऑडिटोरियम में जिला प्रशासन और सूचना, जनसंपर्क एवं भाषा विभाग के  संयुक्त तत्वाधान में हरियाणवी रंगों से सराबोर सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। उपायुक्त प्रदीप गोदारा के मार्गदर्शन में आयोजित होने वाले इस कार्यक्रम में हरियाणा के ख्याति प्राप्त कलाकार व स्कूली टीमें अपना शानदार प्रदर्शन करेंगी। दादरी नगराधीश अमित मान ने यह जानकारी देते हुए बताया कि हरियाणा दिवस के पावन अवसर पर  प्रदेश सरकार सिरसा के अलावा सभी जिलों में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन कर रही है। इसका उद्देश्य हरियाणवी कला संस्कृति को प्रोत्साहित करना व स्थानीय कलाकारों को उचित मंच उपलब्ध करवाना है। सरकार के निर्देशों की अनुपालना में जिला प्रशासन चरखी दादरी द्वारा कार्यक्रम की तैयारियां आरंभ कर दी गई हैं। आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में हरियाणा कला परिषद, जनसंपर्क विभाग के ख्याति प्राप्त कलाकार इस कार्यक्रम में भागीदारी करेंगे। साथ ही लाइव पेंटिंग का डेमो भी दिया जाएगा। वहीं जिला के स्कूली विद्यार्थी भी अपनी रंगारंग प्रस्तुति देंगे।
नगराधीश ने बताया कि जिलास्तरीय आयोजन को लेकर सूचना,जनसंपर्क एवं भाषा विभाग की ओर से व्यापक प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। विभाग की ओर से सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्म पर कार्यक्रम की जानकारी दी जा रही है। जिला प्रशासन की ओर से आयोजित समारोह में प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। महामारी अलर्ट-सुरक्षित हरियाणा की नवीनतम गाइडलाइन्स का कार्यक्रम में पालन किया जाएगा। जिला प्रशासन की ओर से उत्सव में भागीदारी करने के लिए जिलावासियों को खुला निमंत्रण दिया गया है।
Popular posts
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र
जिलाधिकारी ने लोनिवि और रेखीय विभागों को सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कर फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*
चित्र