लगातार वन्य प्राणी और वानरों की मृत्यु को लेकर बजरंगियो ने बिजली विभाग को सौपा ज्ञापन।
लगातार वन्य प्राणी और वानरों की मृत्यु को लेकर बजरंगियो ने बिजली विभाग को सौपा ज्ञापन।
          
बैतूल/सारनी। कैलाश पाटील

विश्व हिंदू परिषद के जिला सह मंत्री चेतन गुप्ता, करनी सेना के जिला उपाध्यक्ष अंजनी  सिंह प्रखंड अध्यक्ष मधु जगदेव ने बताया कि पुरे सारणी शहर मे एमपीइबी बिजली विभाग द्वारा जो बिजली के पोल लगे है उस पर वन्य प्राणी बंदर चढ़ जाते है और करंट लगने से उनकी मृत्यु हो जाती है, यह घटना दिन प्रतिदिन बढ़ते ही जा रही है। आज भी पाथाखेड़ा बंगाली मंदिर के पास लगे बिजली के पोल पर एक वानर की करंट लगने से मौत हो गई। बजरंग दल और हिंदू संगठनों द्वारा उस बंदर को बिजली के पोल से उतारा गया और बिजली विभाग के ऊपर नारेबाजी करते हुए एमपीईबी बिजली विभाग के अधिकारोंयों को घटनास्थल पर बुलाया गया। बजरंग दल द्वारा एमपीईबी बिजली विभाग के अधिकारी को ज्ञापन देकर बताया गया कि बिजली के सारे पोलो पर 4 से लेकर 5 मीटर तक प्लास्टिकीकरण किया जाए ताकि भविष्य में वन्य प्राणियों के साथ ऐसी कोई भी दुखद घटना ना हो। इस मौके पर बजरंग दल के नगर संयोजक निशांत भंडारी, नगर मंत्री पारस आठनेर, गोलू विश्वकर्मा, संजय धड़से, शंकर उज्जैनवाल, सुनील मंडल, आकाश गुजरे के अलावा बडी संख्या में बजरंगी उपस्थित थे।