भाजपा सरकार में एसडीएम प्रिया वर्मा वर्मा बनी हिटलर गरीबों को किया रोजी-रोटी से मोहताज
भाजपा सरकार में एसडीएम प्रिया वर्मा वर्मा बनी हिटलर गरीबों को किया रोजी-रोटी से मोहताज

कन्नौद।आज सुबह 10:00 बजे से शासकीय कन्या महाविद्यालय के सामने से नगर परिषद की टीम द्वारा  अतिक्रमण हटाया इस मुहिम के तहात कुछ गुमटी धारियों को नोटिस नहीं दिया गया एवं हटाते समय एसडीएम बर्मा से कुछ समय मांगा गया हटाने के लिए वह भी नहीं दिया गया अपनी हिटलर शाही बताते हुए सख्त रवैया अपनाया गया एसडीएम प्रिया वर्मा जहां कहीं भी रहे हमेशा विवादों में घिरी रही कन्नौद में कुछ दिन पहले ही यहां पदभार ग्रहण किया और वकीलों को एसडीएम कोर्ट से बाहर निकालने का भी आदेश दे दिया गया इस तरह हमेशा अपनी हिटलर शाही कारण जन चर्चा में रही आज जिन गरीबों अतिक्रमण हटाया गया उन सभी के सामने के रोटी रोजी का संकट आ गया यह तो भाजपा सरकार गरीबों के लिए आए दिन नई नई योजनाएं लाती है लेकिन फुटपाथ पर बैठकर जो धंधा कर रहे हैं उन सभी लोगों को सामने आज रोजी रोटी से मोहताज कर दिया गया पहले से ही गरीब घूमटी वाले कोविड-19 के चलते हुए 2 साल से परेशान हो रहे है लेकिन मैडम को क्या मालूम एसी में बैठे रहती है कि मेहनत क्या होती है एकदम घूमती धारी छात्रावास के पास पंडित तो अतिक्रमण हटाते समय रोने लग गया कि मैं बच्चों को कैसे पढ़ाऊंगा 2 साल से वैसे ही परेशान हूं ऐसा नहीं है कि कन्नौदनगर के अंदर अतिक्रमण नहीं है स्कूल के सामने तहसीलदार कार्यालय के मेन गेट के ऊपर चारों तरफ अतिक्रमण से घिरा हुआ है लेकिन शायद मैडम को वह नजर नहीं आ रहा है इसी तरह कोर्ट के साइड साइड में एवं थाने के सामने नई वाली में कई घूमटी एवं अतिक्रमण कर रखा है इसी तरह नगर परिषद चौराहे सतवास रोड पर भी अतिक्रमण हे इसी रोड पर रेस्ट हाउस में मैडम रहती है शायद आने जाने में मैडम को वह अतिक्रमण दिखाई नहीं देता है आखिर इन गुमटी बालों ने एसडीएम मैडम का क्या बिगाड़ा जो इन लोगों के साथ इतना अत्याचार भेदभाव किया गया एक गुमटी धारी की तो पूरी ही घूमटी जेसीबी द्वारा तहस-नहस कर दी गई मैडम से गुमटी धारी ने बार-बार निवेदन किया पर मैडम कुछ भी सुनने को तैयार नहीं रही गुमटी धारी द्वारा कुछ घंटों का समय मांगा गया उस से भी इंकार कर दिया गया सोचने का विषय यह है कि तहसील कार्यालय के सामने रखी वह घूटिया क्या अतिक्रमण में नहीं है या मैडम द्वारा द्वेष भावपूर्ण इन घूमटीहो को हटाया गया।

कन्नौद ।से श्रीकांत पुरोहित की रिपोर्ट