ग्रामीण हेम जोशी ने सड़क बनाने के नाम पर दर्जनों पेड़ काटने का लगाया आरोप।
ग्रामीण हेम जोशी ने सड़क बनाने के नाम पर दर्जनों पेड़ काटने का  लगाया आरोप।

रिपोर्ट ललित जोशी सहयोगी धर्मा चन्देल।


नैनीताल।  जनपद नैनीताल के ग्राम हली रातिघाट में एक ग्रामीण हेम जोशी द्वारा आरोप लगाया गया है ।सड़क बनाने के नाम पर वन विभाग की मिलीभगत से  दर्जनों पेड़ों को काट दिया गया है। 
उन्होंने  जिला प्रशासन से लेकर पुलिस प्रशासन तक इसकी सूचना  दी ।पर गांव के कुछ लोगों व उनके भाइयों द्वारा जानलेवा हमला किया जा रहा है। 
आपको बता दे हेम जोशी ने जिला अधिकारी को पत्र भेज कर अपनी सुरक्षा की माँग की है। श्री 
जोशी का कहना है पेड़ों को काटकर तस्करी की जा रही है। 
भाइयों को आपस मे लड़ाया जा रहा है। अभी कुछ दिन पूर्व विवाद हो जाने पर श्री जोशी को चोट आ गयी जिसका उपचार राजकीय अस्पताल नैनीताल में कराया। श्री जोशी ने अपील की है वह वनों को काटने से बचायें वह जो लोग इस मे लिप्त हैं उन्हें कदापि न छोड़ा जाये। उन्होंने एक भेंट में यह बात नैनीताल उपचार कराने आये संवाददाता ललित जोशी से कही। उन्होंने कहा जब मैने इसके लिए आवाज़ उठाने की कोशिश की तो गाँव के कुछ लोगों द्वारा व मेरे भाइयों द्वारा मुझको पीटा गया। बार बार धमकी दी जाती है कि किसी न किसी के तहत जेल में भेज दूँगा। उन्होंने जिला अधिकारी के यहाँ पत्र व पुलिस विभाग को पत्र भेजकर अपनी जानमाल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र