कानूनी जागरूकता के साथ जनसेवा भी जरूरी-सीजेएम
कानूनी जागरूकता के साथ जनसेवा भी जरूरी-सीजेएम

गांव छपार में डीएलएसए ने लगाया मेगा कैंप


चरखी दादरी (उमेश सतसाहेब)

चरखी दादरी- आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में गांव छपार में जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की ओर से आयोजित मेगा कैंप में दिन भर ग्रामीणों का तांता लगा रहा। एक ही छत के नीचे सभी सरकारी सेवाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य से लगाया गया यह कैंप ग्रामवासियों के लिए काफी लाभदायक रहा। जिला विधिक सेवाएं प्राधिकरण की सचिव एवं मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी शिखा यादव ने गांव छपार के राजीव गांधी सेवा केंद्र में इस मेगा कैंप का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री स्व. लाल बहादुर शास्त्री एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती के दिन प्राधिकरण ने मेगा कैंप आयोजित करने का निर्णय लिया। जिसमें जिला प्रशासन व पुलिस विभाग का सक्रिय सहयोग रहा है। आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में आयोजित इस कार्यक्रम के अलावा आज गांव बौंद, चरखी, झोझू और बाढड़ा में आंगनबाड़ी वर्करों की ओर से स्वच्छता रैली निकाली गई। शिखा यादव ने कहा कि जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानूनी जागरूकता के साथ जनसेवा में भी अपना योगदान दे रहा है। इस कैंप के संचालन में हिंदुस्तान स्काऊट्स एंड गाईड के वालंटियर विद्यार्थियों व अध्यापकों ने सक्रिय भूमिका निभाई। सुबह छपार गांव की जल एवं सीवरेज समिति की सदस्य महिलाओं, आंगनबाड़ी वर्कर, आशा वर्कर, स्वयं सहायता समूह की सदस्याओं ने जनचेतना रैली निकाल कर लोगों को जल संरक्षण व सफाई के प्रति जागरूक किया। ग्राम सचिवालय में बिजली वितरण निगम, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, जिला कल्याण विभाग, समाज कल्याण विभाग, स्वास्थ्य विभाग, अक्षय ऊर्जा विभाग, मार्केट कमेटी, खाद्य एवं पूर्ति विभाग आदि की अलग-अलग स्टालें लगी हुई थीं। ये सभी ग्रामीणों को उनके योग्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जानकारी दे रहे थे और साथ ही योजनाओं का लाभ लेने के इच्छुक ग्रामीणों का ऑनलाईन व लिखित आवेदन करवा रहे थे। इन विभागों के कर्मचारियों ने ग्रामीणों से उनकी शिकायतें भी ली हैं, जिनका समाधान जल्दी ही करवाया जाएगा। कैंप में स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों ने गांव के रोगियों की सेहत और आंखों की जांच की तथा उन्हें दवाईयां दी गईं। जलजीवन मिशन की खंड समन्वयक अनीता शर्मा ने ग्रामीणों को पानी को बचाने और पानी का उचित प्रबंध रखने की शपथ दिलवाई। जलजीवन मिशन के बारे में‌ प्रधानमंत्री के संबोधन का सीधा प्रसारण यहां दिखाया गया। इस मौके पर खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी रोशनलाल श्योराण, पूर्व सरपंच दिलबाग सिंह, ग्राम सचिव रामबिलास शर्मा, बिजली विभाग के एसडीओ राहुल महला, प्राध्यापक डा. सतीश साहू, राजरानी सांगवान, अधिवक्ता रविंद्र, संजय, ममता, सौरभ, पीएलवी रोहतास शर्मा, विकास, आशु, पंकज, कुलबीर पटवारी भरतसिंह, प्रताप, राजेंद्र, ओमप्रकाश, रामफल नंबरदार, रोहतास, मनफल, राजसिंह, रामचंद्र, रघुबीर, कुलदीप, रमेश कुमार इत्यादि उपस्थित रहे।