केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मध्य प्रदेश में हो सकती वापसी: शिवराज को केंद्रीय कृषि मंत्री बनाने पर मंथन
केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर की मध्य प्रदेश में होगी वापसी: शिवराज को केंद्रीय कृषि मंत्री बनाने पर मंथन

नई दिल्ली l केंद्र सरकार में मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान क्या केंद्रीय मंत्री बनाए जा रहे हैं ? उपचुनाव होने के बाद मध्य प्रदेश में राजनीतिक परिवर्तन होगा l केंद्र सरकार में शामिल हो सकेंगे l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के काबलियत के कायल है और चाहते हैं कि केंद्र में आए l उधर इस पद से फ्री होकर नरेंद्र सिंह तोमर की मध्य प्रदेश वापसी हो सकती है, संभवत मुख्यमंत्री के रूप में l केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर मध्य प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी के पूर्व में प्रदेश अध्यक्ष रहे हैं, वर्तमान में मुरैना लोकसभा क्षेत्र से सांसद हैं l गुजरात और उत्तराखंड में भाजपा चुनाव के पूर्व मध्य प्रदेश में भी मुख्यमंत्री बनने का प्रयोग दोहराए जा सकता है l पिछले दिनों शिवराज सिंह के भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्ढा से मुलाकात के बाद इस चर्चा पर और बल मिला है l शिवराज सिंह चौहान लगातार केंद्र संपर्क बनाए हुए हैं l प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात के बाद केंद्रीय राजनीति में उनका बजन बड़ा है l मध्य प्रदेश में 4 उपचुनाव 30 अक्टूबर को होना है और पार्टी के अंदरूनी सूत्र बताते हैं, भाजपा सरकार के पास जनता को बताने के लिए उपलब्धियों का अभाव है l उल्ते महंगाई, बेरोजगारी, कोरोना काल में अव्यवस्थाओं व अस्पतालों की लूट लोगो के जेहन में हैं l भाजपा के नेता ही मानते हैं कि सरकार के पास बताने के लिए कुछ नहीं है l पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय मध्य प्रदेश के शिवराज नेतृत्व से नाराज हैं l गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा इंदौर में कह चुके हैं साडे तीन साल बेकार निकल गए हैं, भाजपा में नेतृत्व परिवर्तन की आग दहक रही है l
Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
जिला पंचायत नर्मदापुरम में *मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद के स्थापना दिवस* के अवसर पर आयोजित स्वैच्छिकता पर्व के अंतर्गत जिला स्तरीय संगोष्ठी का‌ आयोजन किया।
चित्र
एल एफ एस पाथाखेड़ा के 13 मेधावी छात्र लैपटॉप राशि से लाभान्वित।
चित्र
जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी संदीप तिवारी ने राजनीतिक दलों की मौजूदगी में किया ईवीएम वेयर हाउस का मासिक निरीक्षण*
चित्र
जिलाधिकारी ने आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड किया प्रदान*
चित्र