रसद विभाग का इंस्पेक्टर और दलाल गिरफ्तार, इंस्पेक्टर ने राशन दुकान बदलने के एवज में दलाल के मार्फत मांगी थी रिश्वत*
*रसद विभाग का इंस्पेक्टर और दलाल गिरफ्तार, इंस्पेक्टर ने राशन दुकान बदलने के एवज में दलाल के मार्फत मांगी थी रिश्वत*

*ACB ने दलाल को रंगे हाथों किया गिरफ्तार*

बाड़मेर से वागाराम बोस की रिपोर्ट 

*बाड़मेर, 26 अगस्त...!!*
बाड़मेर एसीबी ने गुरुवार को रसद विभाग के इंस्पेक्टर और दलाल प्रकाश जैन को चार हजार रुपए की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया। रसद विभाग के इंस्पेक्टर हरलाल मीणा ने दलाल प्रकाश जैन के मार्फत शिकायतकर्ता से राशन दुकान परिवर्तन के लिए 4 हजार रुपए की रिश्वत लेने की मांग की थी। दलाल प्रकाश जैन एसीबी ऑफिस के सामने पार्क में रिश्वत राशि लेते रंग हाथों गिरफ्तार किया गया। एसीबी ने आरोपी के घर की तलाशी ली है।

परिवादी ने 18 अगस्त को एसीबी को रिपोर्ट दी थी कि राशन की दुकान का स्थान परिवर्तन करने की एवज में इंस्पेक्टर (प्रवर्तन अधिकारी) हरलाल मीणा रिश्वत की मांग कर रहा है। इस पर एसीबी ने सत्यापन करवाया। आरोपी इंस्पेक्टर ने राशन की दुकान का स्थान परिवर्तन करने के लिए दलाल प्रकाश से मिलकर उसके कहे अनुसार करने को कहा। परिवादी दलाल प्रकाश जैन के पास गया तो उसने चार हजार रुपए रिश्वत की मांग की।
एसीबी एसपी रामनिवास ने बताया कि गुरुवार को एसीबी टीम ने परिवादी को रिश्वत की रकम देने के लिए भेजा। परिवादी ने दलाल प्रकाश जैन को 4 हजार रुपए रिश्वत दी। दलाल ने रिश्वत की राशि गिनकर अपनी पेंट की जेब में रखी और उसका काम हरलाल मीणा से करवाने की बात कही। दलाल प्रकाश के मोबाइल से आरोपी हरलाल मीणा के मोबाइल पर वार्ता करवाने पर परिवाद को रिश्वत की राशि देने का कहकर फोन काट दिया। इंस्पेक्टर हरलाल मीणा को रसद विभाग ऑफिस से गिरफ्तार कर लिया गया।
*दुकान बड़ी लेने के लिए विभाग में दिए जरूरी कागजात*
एसीबी ने बताया कि परिवादी के राशन की दुकान छोटी पड़ रही थी इस पर उसने राशन दुकान के बदलने के लिए जो किरायानामा और अन्य कागजात मैंने रसद विभाग में जमा करवा दिये थे लेकिन काम नहीं हो रहा था। तब इंस्पेक्टर हरलाल मीणा से मिलने पर उसने दलाल प्रकाश जैन से मिलने के लिए कहा। एसीबी टीम ने इंस्पेक्टर हरलाल मीणा को गिरफ्तार कर मीणा के रहवासीय मकान रॉय कॉलोनी की तलाशी ली है।