महिलाओं को अपनी त्वचा के अनुसार ही प्रोडक्ट प्रयोग करने चाहिए: मीनू मसोन
महिलाओं को अपनी त्वचा के अनुसार ही  प्रोडक्ट प्रयोग करने चाहिए: मीनू मसोन

त्वचा की रंगत के लिए पौशक तत्व, पानी और व्यायाम की अहम भूमिका

हैवी मेकअप की बजाए लाईट मेकअप से आता है सुंदरता में निखार

बराड़ा, 21 अक्तूबर : (जयबीर राणा थंबड़)करवा चौथ का त्यौहार नजदीक आते ही जहां बाजारों में रौनक देखी जा रही है वहीं ब्यूटी पार्लरों में भी महिलाओं की अच्छी खासी भीड़ उमड़ रही है। इन दिनों महिलाएं अपने चेहरे व त्वचा को निखारने के लिए ब्यूटी एक्सपर्ट की राय भी ले रही है। बराड़ा के मशहूर ‘द ब्यूटी वल्र्ड ’ लेडिज सैलून की संचालिका और ब्यूटी एक्सपर्ट मीनू मसोन ( मास्टर इन कोस्मोटोलोजी ) ने ब्यूटी टिप्स देते हुए कहा कि चेहरे व त्वचा का निखार केवल फेशियल से ही नही आता इसके लिए आपको हेल्दी डाईट लेना भी जरूरी है जिसमें प्रोटीन, विटामिन, आयरन, कैल्शियम इत्यादि पौशक तत्व भरपूर मात्रा में लेना जरूरी होता है। इसके अलावा आपको रोजाना 5-6 लीटर पानी चाहिए। इससे त्वाचा में नेचूरल तौर पर निखार आता है और चेहरे की रंगत बढ़ जाती है। साथ ही रोज व्यायाम या योगा करना चाहिए। इसके अलावा फेशियल के लिए अच्छे प्रोडक्ट का ही प्रयोग करना चाहिए ताकि आपकी त्वचा को कोई नुक्सान न पहुंचे। मीनू मसोन ने ब्यूटी टिप्स देते हुए कहा कि ज्यादातर महिलाओं खास तौर पर ग्रामीण परिवेश में रहने वाली महिलाओं को फेशियल प्रोडक्ट की पूरी जानकारी न होने के कारण वह ब्यूटी पार्लर संचालिकाओं द्वारा दी जाने वाली सलाह पर ही निर्भर रहती है जिससे कई बार उनकी त्वचा में निखार आने की बजाए त्वचा और खराब हो जाती है इसलिए महिलाओं को अपनी त्वचा के अनुसार ही प्रोडक्ट प्रयोग करने चाहिए। मीनू ने कहा कि फेशियल में मसाज की अहम भूमिका होती है और चेहरे पर मसाज  त्वचा के मुताबिक होनी चाहिए जिससे बेहतर परिणाम आते है। साथ ही महिलाओं को रोजाना रात को सीटीएम करके ही सोना चाहिए।

फेशियल: मीनू मसोन ने फेशियल की जानकारी बताते हुए कहा कि हर त्वचा के लिए अलग - अलग फेशियल क्रीम या जैल होती है जैसे तैलीय त्वचा के लिए फेशियल क्रीम की बजाए ज्यादा जैल प्रयोग करनी चाहिए , साथ ही तैलीय त्वचा पर हल्के हाथो से मसाज करनी चाहिए। तैलीय त्वचा के लिए खासतौर पर नीम, एलोवीरा, ब्रहामी इत्यादि फेशियल बेहतर साबित होते है। इसके अलावा ड्राई त्वचा पर क्रीमी फेशियल प्रयोग करने चाहिए और जैल का प्रयोग नही करना चाहिए। कम्बीनेशन त्वचा के लिए किसी भी फेशियल व जैल का प्रयोग किया जा सकता है। गोरी त्वचा के लिए खासतौर पर गोल्ड, पर्ल, डायमंड, फ्रूट इत्यिादि फेशियल का बेहतर परिणाम आता है वहीं सांवली त्वचा के लिए सिलवर फेशियल करना ही बेहतर होता है। मीनू मसोन के अनुसार चेहरे पर ब्लीच का प्रयोग कम से कम करना चाहिए क्योंकि ब्लीच में हानिकारक रसायन होते है जिससे त्वचा पर गलत असर पड़ता है।

मेकअप: मेकअप बारे ब्यूटी एक्सपर्ट मीनू मसोन ने बताया कि मेकअप के लिए अच्छे प्रोडक्ट ही चुनने चाहिए जिससे हमारे चेहरे को नुक्सान न पहुंचे। तैलीय त्वचा पर मैट प्रोडक्ट प्रयोग करने चाहिए ताकि चेहरे पर नमी न आ सके। हैवी मेकअप की बजाय हल्का मेकअप करना चाहिए जिससे सुंदरता में और निखार आता है। मेकअप शुरू करने से पहले सीटीएम करे, फिर प्राईमर लगाकर मेकअप शुरू करे। दिन के समय लाईट मेकअप और रात को डार्क मेकअप करना चाहिए और मेकअप ड्रैस के मुताबिक ही करना चाहिए।


Popular posts
कुंवारी कन्याएं पीपल पूजन को इस महीने में श्रेष्ठ मानती है
साध्वी प्रेम बाईसा के जन्मदिवस पर संतों ने किया संगम वृक्षारोपण
चित्र
प्रभारी मंत्री श्री सुरेश कुमार खन्ना ने छठ महापर्व के आयोजन को लेकर लक्ष्मण मेला मैदान घाट पर तैयारियों का निरीक्षण किया*
चित्र
नगर विकास मंत्री श्री ए.के. शर्मा ने छठ पर्व को लेकर कुड़ियाघाट में की जा रही तैयारियों का किया स्थलीय निरीक्षण
चित्र
पुलिस अधीक्षक कौशाम्बी द्वारा पुलिस कार्यालय स्थित दुर्गा भाभी सभागार में जनपद के समस्त थानों पर नियुक्त महिला बीट आरक्षियों के साथ मीटिंग की गई।
चित्र