न्यूज एसी पी नेटवर्क की खास खबर
होशंगाबाद की रेत कंपनी के ऊपर 8 घंटे में दो बार जानलेवा हमला हुआ, रेत कंपनी की फ्लाईंग स्क्वाईड द्वारा अवैध रेत की ट्राली पकड़ने के बाद करीब आधा दर्जन हमलावरों ने फौजदार पेट्रोल पंप के सामने हमला बोल दिया और तोड़फोड़ कर कंपनी अधिकारियों के साथ मारपीट की इसके बाद कंपनी द्वारा नजदीकी देहात थाना में हमलावरों के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करवाई तथा पुलिस द्वारा दोनों पक्षों की रिपोर्ट लिखकर काउंटर केस बना दिया गया ,इसी घटनाक्रम में एफ आई आर दर्ज होने के पश्चात हमलावरों ने देर रात करीब 8:00 बजे रेत कंपनी की गाड़ी पर बीटीआई रोड स्थित कार्यालय के सामने पुनः जानलेवा हमला बोल दिया,रेत कंपनी की टीमने रॉयल्टी ऑफिस में छिप कर अपनी जान बचाई, हमलावरों ने रेत कंपनी के कर्मचारी और अधिकारियों पर लाठी-डंडे, कुल्हाड़ी, तलवार, व अन्य घातक हथियारों से हमला बोला ,इसके पश्चात रेत कंपनी से सुनील विश्वकर्मा की शिकायत पर नजदीकी सिटी कोतवाली होशंगाबाद में जाकर एफ आई आर दर्ज कराई ,एफ आई आर में हमलावरों के नाम नितिन मेषकर बजरंग दल जिला प्रभारी ,कैलाश दायमा, रितेश, अनवर सहित अन्य हमलावरों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया ।