पहाड़ी क्षेत्र में प्रग्रतिरत है सड़क निर्माण का कार्य

 

पहाड़ी क्षेत्र में प्रग्रतिरत है सड़क निर्माण का कार्य
-


खरगौन | 
रविवार को दैनिक भास्कर खरगोन संस्करण में ‘‘चादर की झोली बना 8 किमी. पथरीले रास्ते से गांव ले गए शव’’ शीर्षक से समाचार प्रकाशित किया गया। समाचार के संदर्भ में जनपद सीईओ ने प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि ग्राम पंचायत गुजरबावड़ी में छाबड़ा फाल्या से माल फाल्या तक वर्ष 2020-21 में 14.71 लाख रूपये की लागत से 1.20 किमी. लम्बी सड़क स्वीकृत होकर निर्माण कार्य प्रग्रतिरत है। जनपद पंचायत सीईओ श्री आरिफ खान ने यह भी बताया कि सुदूर सड़क के प्रावधान अनुसार किसी एक ग्राम पंचायत में एक समय पर एक ही सुदूर सड़क का निर्माण कार्य किया जा सकता है। ग्राम पंचायत गुजरबावड़ी विभिन्न फलियाओं में स्थित है। यह पूरा पहाड़ी क्षेत्र वनीय क्षेत्र है। गुजरबावड़ी ग्राम पंचायत में लंकामाल फल्या, अंबा फल्या, कदावालिया फल्या, छाबड़ा फल्या और माल फल्या आते हैं। इस क्षेत्र में वर्तमान में छाबड़ा फल्या से माल फल्या तक की सुदूर सड़क निर्माणाधीन है।