यदि 7 साल से कम का बच्चा चोरी करे तो क्या उसके खिलाफ दाण्डिक कार्यवाही होगी।

यदि 7 साल से कम का बच्चा चोरी करे तो क्या उसके खिलाफ दाण्डिक कार्यवाही होगी।

भारतीय दण्ड संहिता,1860 की धारा 82 क्या कहती है कि....

कोई भी शिशु (बालक/बालिका) जिसकी आयु 7 वर्ष से कम है, वह किसी भी अपराध के दोषी नहीं होंगे क्योंकि उन बच्चों को अच्छे बुरे की परख नही होती हैं। बस उनको कोर्ट में वही मात्र प्रमाण देना है कि उनकी आयु 7 वर्ष से कम है।

केस - मार्श बनाम लोडर,  सात वर्ष से कम आयु के बालक ने किसी व्यक्ति के परिसर से लकडी चुराई थी। उसे पुलिस अभिरक्षा में दिया गया लेकिन उसकी आयु को ध्यान में रखते हुए, उस बालक के विरुद्ध कोई आपराधिक कार्यवाही नही की जा सकी।

भारतीय दण्ड संहिता की धारा 83, क्या कहती है ..

👉वह शिशु(बालक/बालिका) जिसकी आयु 7 वर्ष से अधिक एवं 12 वर्ष से कम है वह इस धारा के अंतर्गत दोषी नहीं होगा परन्तु निम्न शर्ते के अनुसार:-
1.वह दिमाग से  हो।
2.जो अपराध वह कर रहा है उसके बारे में नहीं जानता हो।
3.अच्छे-बुरे की समझ न होना।
4.किसी के बहकावे में में आ कर कोई अपराध करना।

- एक 7 वर्षीय बालक ने 500 रुपये का हार चुरा कर उसे 250 रुपये में बेच दिया। यहा पर बालक को हार चोरी के लिए दण्डित किया जा सकता है, क्योंकि उसको इसका पूर्ण ज्ञान था कि हार को चोरी करके उसे बेचना भी है।

 मरियामुथथू बनाम सम्राट- एक 10 वर्षीय लड़की को रास्ते में एक चाँदी की पायल मिली और वह पायल लाकर उस लड़की ने अपनी माँ को दे दी, लड़की इस अपराध की दोषी नहीं होगी क्योंकि उसे इस अपराध से न समझ थी।

विधि विशेषज्ञ द्वारका प्रसाद होशंगाबाद म.प्र. का मानना है कि सामाजिक परिवर्तन के अनुरूप दण्ड  विधियों में संशोधन आवश्यक है । 
न्यूज एसी पी नेटवर्क की खास खबर 
Popular posts
भाजपा महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष रूचि भट्ट का गौचर आगमन पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने किया स्वागत*
चित्र
थाना बहोरीबंद पुलिस की अवैध शराब व्रिक्रय करने वालो पर की ताबडतोड कार्यवाही , आबकारी एक्ट के तहत 06 प्रकरण पंजीबद्ध
चित्र
गैरसैंण में स्थाई राजधानी की मांग को लेकर पूर्व आईएएस विनोद रतूड़ी के नेतृत्व में जनचेतना अभियान जारी, 9 नवंबर को कर्णप्रयाग में धरना प्रदर्शन
चित्र
सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र चौखुटिया में स्वास्थ्य सुविधाओं को लेकर देहरादून जा रहे 15 सदस्यीय दल का गौचर में हुआ स्वागत*
चित्र
जिलाधिकारी ने लोनिवि और रेखीय विभागों को सड़कों को शीघ्र गड्ढा मुक्त कर फोटो सहित रिपोर्ट उपलब्ध कराने के दिए निर्देश*
चित्र