रोटरी क्लब बराड़ा ने योग केंद्र को दान किए 50 योग मैट।योग अपनाएं- रोग दूर भगाएं
रोटरी क्लब बराड़ा ने योग केंद्र को दान किए 50 योग मैट।
योग अपनाएं- रोग दूर भगाएं : राजेश धीमान।
बराड़ा ,3 अक्टूबर(जयबीर राणा थंबड़)
रोटरी क्लब बराड़ा ने एक कार्यक्रम के तहत बराड़ा स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर में चल रहे योग केंद्र को 50 योग मैट प्रदान किए। योग शिक्षक राजेश धीमान  विश्वकर्मा मंदिर में निशुल्क चलाए जा रहे योग शिक्षा सहित एक्यूप्रेशर पद्धति से लोगों का इलाज कर रहे हैं जिसमें प्रतिदिन सुबह 40 से 50 लोग योग, प्राणायाम, योगिक सूक्ष्म व्यायाम व मुद्राओं सहित विभिन्न बीमारियों का एक्यूप्रेशर पद्धति  के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य लाभ ले रहे हैं। योग शिक्षक द्वारा चलाए जा रहे इस निशुल्क कैंप में आ रही विभिन्न समस्याओं को देखते हुए रोटरी क्लब बराड़ा से संपर्क किया और रोटरी क्लब के अध्यक्ष रघुवीर सिंह के समक्ष अपनी समस्याएं रखी  तो क्लब अध्यक्ष रघुवीर सिंह ने स्वास्थ्य की अहमियत को समझते हुए विधिवत रूप से योग केंद्र को रोटरी क्लब बराड़ा का एक स्थाई प्रोजेक्ट बनाते हुए 50 योग मैट प्रदान किए और  भविष्य में भी केंद्र की अन्य समस्त जरूरतों को  पूरा करने का आश्वासन दिया। योग शिक्षक राजेश धीमान ने बताया कि सर्वे संतु निरामया: अर्थात सभी रोग मुक्त रहें की भावना को मन में धारण करके ,निस्वार्थ भाव से इस योग केंद्र की स्थापना की गई है। रोटरी क्लब के अध्यक्ष रघुबीर सिंह ने  योग शिक्षक राजेश धीमान की निशुल्क सेवा पोर्न कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि बराड़ा में अन्य स्थानों पर भी वॉलिंटियर्स के माध्यम से अन्य निशुल्क योग केंद्र चलाए जाने की योजना है ताकि ज्यादा से ज्यादा लोग स्वास्थ्य लाभ ले सकें। इस अवसर पर रोटरी क्लब बराड़ा से पूर्व अध्यक्ष राजकुमार सांगवान, दिलप्रीत सिंह, रवि कपूर, वरुण सिंगला गुरमीत कौर, गुरबीर कौर, इंदु कपूर आदि मौजूद रहे।