स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत जिले के समस्त नगर निकायो के पदाधिकारियों की हुई कार्यशाला

 


स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत जिले के समस्त नगर निकायो के पदाधिकारियों की हुई कार्यशाला
कलेक्टर ने किया प्रोत्साहित

बड़वानी | 
      स्वच्छ सर्वेक्षण 2022 के तहत जिले के समस्त नगर निकायों के पदाधिकारियों, नगरीय क्षेत्र में घर-घर पहुंचकर कचरा संग्रहण करने वाले एजेंसियों के पदाधिकारियों की एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन रविवार को बड़वानी में किया गया ।
           इस कार्यशाला का शुभारंभ कलेक्टर श्री शिवराजसिंह वर्मा ने किया। साथ ही उन्होने स्वच्छता का महत्व बताते हुये सभी नगर निकायो के सीएमओ, स्वच्छता अधिकारियों से आव्हान किया कि जनवरी 2022 में होने वाले सर्वे के दौरान जिले की समस्त नगर निकाय अपने ग्रुप में सर्वोच्च स्थान प्राप्त करे, इसके लिये हम सबको मिलकर और पूरी सजगता से अपने जिम्मेदारियों का निर्वहन करना होगा । इस दौरान कलेक्टर ने सभी नगर निकायो के पदाधिकारियों से आव्हान किया कि वे मध्यप्रदेश स्थापना दिवस 1 नवम्बर से अपने नगर निकाय में प्रति सप्ताह विशेष गतिविधियों का आयोजन करें। जिसमें जनप्रतिनिधियों, मीडिया बन्धुओं, विभिन्न सामाजिक, धार्मिक, आर्थिक संगठनों के सहयोग से बर्तन दान, प्लास्टिक की पन्नियॉ दान, कपड़े के झोले दान जैसी गतिविधियॉ करें। इसके तहत परिवारो से ऐसे बर्तन दान स्वरूप लिये जाये, जो परिवार के लिये अनुपयुक्त हो गये है। जिससे इन बर्तनों का उपयोग सार्वजनिक कार्यक्रमो के दौरान हो सके। इसी प्रकार प्लास्टिक दान में मिली पन्नियों को गलाकर उनका पिट बनाया जाये, जिससे पन्नियों का उचित निपटान के साथ - साथ इनसे बने पेवर का उपयोग मार्गो, बगीचों के किनारे किया जा सके। वहीं दान स्वरूप मिले कपड़े के झोले का उपयोग गरीबों को देने में किया जाये। जिससे वे भी प्लाटिक के पन्नियों के स्थान पर इनका उपयोग कर सके ।  
           कार्यशाला के दौरान डूडा की प्रभारी अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर सुश्री अंशु जावला एवं विशेषज्ञो ने भी प्रतिभागियों को स्वच्छता सर्वेक्षण के दौरान निर्धारित अंको को किस प्रकार प्राप्त कर सकते है, इसके बारे में विस्तार से अवगत कराया । साथ ही प्रतिभागियों के प्रश्नो-जिज्ञासाओं का भी समाधान विषय विशेषज्ञो द्वारा किया गया ।
           कार्यशाला के अंतिम चरण में प्रतिभागियों का टेस्ट भी लिया गया। जिसमें प्रश्नो के माध्यम से कार्यशाला के दौरान बताई गई बातों को पूछा गया था। जिससे प्रतिभागियों के कान्सेप्ट को हर स्थिति में क्लीयर किया जा सके ।