मध्यप्रदेश नर्मदापुरम तवा नदी का पुल 19अक्टूबर से बंद हो रहा है,
मध्यप्रदेश नर्मदापुरम तवा नदी का  पुल 19अक्टूबर से बंद हो रहा है,
होशंगाबाद तवा नदी का पुल 19 अक्टूबर से बंद हो रहा है। भोपाल को हिल स्टेशन पचमढ़ी, छिंदवाड़ा को जोड़ने वाले 
तवा नदी के पुल से दो माह तक सभी प्रकार के वाहनों का आवागमन बंद रहेगा। 
मरम्मत कार्य पूरा होने तक होशंगाबाद-पिपरिया स्टेट हाईवे-67 पर वाहनों को डायवर्ट रूट से निकाला जाएगा। होशंगाबाद से बांद्राभान, सांगाकलां होते हुए वैकल्पिक रूट के लिए बाबई तक जाने के लिए यहां क्लिक कर रूट पता कर सकते हैं। बाबई के बाद पुन: यथावत रूट मिल जाएगा।
पचमढ़ी, पिपरिया, मढ़ई घूमने आने-जाने वाले सैलानी व अन्य लोगों के वाहनों व बसों को बांद्राभान, सांगाखेड़ा बाबई के रास्ते निकाला जाएगा। जबलपुर, छिंदवाड़ा, पिपरिया की ओर आने-जाने वाले भारी वाहनों को सांडिया, बरेली या शाहगंज होते निकलना पड़ेगा। कलेक्टर नीरज कुमार सिंह ने प्रतिबंध के आदेश जारी किए हैं।तवा नदी पर पुल होशंगाबाद से पिपरिया होते हुए छिंदवाड़ा, नरसिंहपुर, रायसेन, जबलपुर, रायसेन को जोड़ने वाला पुल है। बड़ी मात्रा में यहां से वाहन गुजरते है। लंबे समय से पुल क्षतिग्रस्त है। तवा पुल मरम्मत का कार्य मेसर्स मिश्रा कंस्ट्रक्शन कंपनी भोपाल करा रही है। जिसकी मरम्मत के लिए यातायात बंद किया है। 19 अक्टूबर से मरम्मत पूरी होने तक यातायात बंद रहेगा। संभवत : 2 माह तक तवा पुल पर पूरी तरह यातायात बंद रहेगा।30 सितंबर को भारी वाहनों पर लगाई थी रोक तवा पुल पर मरम्मत के लिए भारी वाहनों के निकलने पर रोक लगाई गई। 30 सितंबर को कलेक्टर ने आदेश जारी कर भारी वाहनों का रूट परिवर्तित कर पुल से निकलने पर प्रतिबंध लगाया। वन-वे कर केवल बाइक, फोर-व्हीलर वाहन और इमरजेंसी वाहनों के निकलने पर छूट रही। लेकिन वन-वे पर भी जाम की स्थिति रोजाना बनने से अब पूरी तरह से यातायात को प्रतिबंधित किया जा रहा है।फोर-व्हीलर, बसों को इस रूट से निकालें
इटारसी-बैतूल आने-जाने वाला ट्रैफिक : पचमढ़ी, पिपरिया बाबई की ओर आने-जाने वाले फोर-व्हीलर, बसें व अन्य छोटे वाहनों को बाबई, सांगाखेड़ा, बांद्राभान, धोखेड़ा होते हुए निकल सकते है।भोपाल-होशंगाबाद आने-जाने वाला ट्रैफिक : पचमढ़ी, पिपरिया बाबई की ओर आने-जाने वाले फोर-व्हीलर, बसें व अन्य छोटे वाहनों को बाबई, सांगाखेड़ा, बांद्राभान होते भोपाल, होशंगाबाद पहुंच सकते है।
भारी वाहन व ट्रक के लिए यह रूट बनाया पिपरिया आने-जाने वाले भारी वाहन : पिपरिया से सांडिया, बरेली होते हुए इंदौर, भोपाल की ओर वाहन निकलेंगे।
सोहागपुर, बाबई आने-जाने वाले भारी वाहन: बाबई, नसीराबाद, नांदनेर, शाहगंज होते हुए ट्रक, डंपर व भारी वाहन भोपाल, इंदौर आ-जा सकेंगे।सोहागपुर, बाबई से आने-जाने वाले भारी वाहन: बाबई, नसीराबाद, नांदनेर, बक्तरा, शाहगंज, बांद्राभान, दोखेड़ा होते हुए इटारसी बैतूल जाएंगे।सोहागपुर, बाबई आने-जाने वाले भारी वाहन: बाबई, बक्तरा,शाहगंज, बांद्राभान होते हुए ट्रक, डंपर होशंगाबाद, भोपाल की ओर जाएंगे।